युवक को पेशाब पिलाये जाने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस को पीड़ित और आरोपियों की तलाश

 

सिरोही । सिरोही जिले में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को  घेरकर उसे पेशाब पिलाये जाने की शर्मनाक घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ। पुलिस ने जानकारी मिलने पर वीडियो की पुष्टि करवाई, जिसमें वीडियो जिले के पालड़ी थाना इलाके के सरदारपुरा गांव का पाया गया।  इसके बाद पुलिस पीड़ित और आरोपियों की तलाश कर रही है।

दरअसल युवराज राकेश नाम के एक व्यक्ति ने मंगलवार सुबह इस वीडियो को अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया साथ ही उसने सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस समेत अन्य अधिकारियों को टैग किया। उसने घटना को बरलूट थाना इलाके के जावाल कस्बे का होना बताया है। वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने बताया कि जाँच में वीडियो पालड़ी थाना इलाके के सरदारपुरा गांव का पाया गया। मामला 4-5 दिन पुराना है। सरदारपुरा गांव के युवक की सिरोही के वीरपुर गांव के युवक से रंजिश है। बदला लेने के लिए वीरपुर गांव के युवक ने पंचों से सरदारपुरा गांव के युवक की अपने गांव की युवती के साथ छेड़खानी करने की शिकायत की।

इस पर वीरपुर गांव पंचों ने बैठक बुलाई। इसके बाद कुछ लोग सरदारपुरा गांव से युवक को जबरन उठाकर ले आए। और पंचों ने उसे दोषी करार देते हुए पंचों के जूते में पानी भरकर युवक को पिलाने का फरमान जारी किया। लेकिन कुछ लोगों ने युवक को जूतों में पानी और पेशाब भरकर पीने को मजबूर किया।

तबलीगी जमात के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू, CBI ने किया केस दर्ज

इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू और पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की। हालांकि मामले की अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पुलिस पीड़ित युवक और ज्यादती करने वाले आरोपी पांचों की तलाश कर रही है।

लॉक डाउन के 72 दिन: मिली छूट तो बन गए 1134 आवास