०-त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट
सागर देवरी – गुरुवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर सागर जिले की जनपद शिक्षा केंद्र देवरी में हाथ धुलाई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो विकास खंड शिक्षा अधिकारी देवरी श्री आरके जैन की उपस्थिति में संपन्न हुआ देवरी की समस्त शालाओं में मोहल्ला क्लास के रूप में जो कक्षाएं संचालित हो रही हैं वहां पर शिक्षकों ने जाकर छात्रों के साथ मिलकर हाथ धुलाई कार्यक्रम संपन्न करवाया।
इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि देवरी ब्लॉक के समस्त शिक्षक साथी यह कार्यक्रम समस्त मोहल्ला क्लासों में संपन्न करा रहे हैं कार्यक्रम दौरान समस्त लोगों ने ऑफिस की साफ सफाई की व पौधों पर पानी दिया गया तथा जन सहयोग से लगाए गए पेवर ब्लॉक की सराहना श्री विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर के जैन द्वारा की गई तथा जिनने भी सहयोग दिया उनका धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में बीआरसी ऑफिस स्टाफ मै बी ए सी अरुण दुबे बी ए सी सत्य सिंह ठाकुर उपयंत्री रूप लाल वर्मा जन शिक्षक भूपेंद्र मांडवे हरिशंकर आठिया कुलदीप दिमहा शंकर लाल पटेल संतोष मेहरा ओम प्रकाश ठाकुर आदि साथी उपस्थित रहे ।
स्मार्ट वेल्यू कम्पनी के देवरी प्रबधंक व उपप्रबंधक ने पत्रकारो को खबर छापने पर दी धमकी