सार्वजनिक आशियाने में मां की तलाश में दर-दर भटक रहा पति और बालिका
०ललित दुबे की रिपोर्ट
ओंकारेश्वर। दूध मुँहि बालिका को छोड़ा अन्य महात्मा के साथ भागी महिला की तलाश में भटक रहा का पति सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि मामला जो भी हो दूध मुँही बालिका को अनाथ आश्रम या उचित स्थान पर सुरक्षित पहुंच जावे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बालिकाओं के लिए अनेक जनकल्याणकारी कार्य कर रहे हैं कृपया ओकारेश्वर थाना मांधाता क्षेत्र की इस बालिका की ओर भी ध्यान देवें।
मामले में जानकारी के अनुसार गढु शेरबाग तह. मालि हटिना जिला जुनागढ़ गुजरात प्रदेश से ओंकारेश्वर दर्शन करने आये परिवार सहित राघवानन्द गुरु महन्त महादेव भारती को ओंकारेश्वर इतना भाया की उसने यहीं रहने का मान बना लिया वह झुला पुल पार्किंग परिसर एवं झुला पुल पर भिक्षावृत्ती कर अपना परिवार का लालन पालन करने लगा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राघवानन्द अपनी पत्नी के सांथ लिव एंड रिलेशन शिप में दो साल से गुजरात प्रदेश के जुनागढ़ जिले में ग्राम गढु शेरबाग में रह रहे थें। पत्नी जमना गिरी ने गुजरात के शासकीय अस्पताल में बालिका को जन्म दिया तभी बालिका को लेकर दोनों पति पत्नी स्थानिय लोक लाज के डर से गुजरात छोड़ ओंकारेश्वर आ गये यहां 4-5 महिना भटकने के बाद ओंकारेश्वर नया झुला पुल पार्किंग स्थल पर शैड मे अपना डेरा जमा लिया।
राघवानन्द भिक्षावृत्ती कर अपना एवं अपने परिवार का पेट पालने लगा था। 11 मई सोमवार शाम 4 बजे जब राघवानन्द अपने काम से लौटा तो पता लगा उसकी दो वर्ष की बालिका मंगली को छोड़कर पत्नी कहीं चली गई हैं
CRIME NEWS: यूथ कांग्रेस नेता ने नर्स के साथ किया रेप, FIR होने के बाद हुआ फरार
अगली सुबह तक सब जगह तलाश करने पर भी जब जमना गिरी का पता नही चला तब जाकर राघवानन्द ने 12 मई मंगलवार थाने जाकर सूचना दी लेकिन संतोषजनक जवाब एवं कार्यवाई नही होने हैं आज दिनांक तक दो वर्षीय बालिका को लेकर हताश होकर मंगली की माँ के वापस लौटने का रास्ता देख रहा है राघवानन्द।