वेलकम टू दचका वैली,कुएं नुमा गड्डों में फिर आपका स्वागत है

सनावद बड़वाह के बीच सघन ट्रैफिक,बरसात के मुहाने पर बड़े गड्ढे फिर बन रहे परेशानी

 

सनावद– भारी ट्रैफिक,लंबे जाम एवँ बड़े गड्डों के लिए मशहूर इंदौर-इच्छापुर रोड़ बरसात के दिनों में मुख्य जगहों एवँ नगर से गुजरते ट्रैफिक फसने वाले व्यस्तम स्थानों पर हुए बड़े-बड़े गड्डों एवँ उनमें पानी भर जाने से इंदौर-अनिच्छापुररोड़ की शक्ल इख्तियार कर लेता है।
इस रोड़ के चौड़ीकरण, दुरुस्तीकरण एवँ फोरलेन की माँग लंबे समय से चल रही है।

मंजूरी भी हुई है,फोरलेन की कवायद अपनी जगह है लेकिन मुख्यतः बड़वाह से पूर्व काटकूट फाटे से लेकर खण्डवा रोड़ स्थित ग्राम बासवां तक समस्या विकराल बनी रहती है, पेंचवर्क के नाम पर की गई खाना-पूर्ति पन्द्रह दिन से ज्यादा टिकती नहीं है।काटकूट फाटे से लेकर बासवां तक रोड़ चौड़ीकरण एवँ डामरीकरण के लिए सत्रह करोड़ की राशि भी 7 माह पूर्व स्वीकृत हुई हैअनेक जगह इस हेतु अतिक्रमण भी महीनों पहले तोड़ दिए गए हैं।लेकिन योजना के क्रियान्वयन का कोई ठिकाना नहीं है।

रोड़ की शासन को सन्देश मुहिम से जुड़े समाजसेवी जाकिर हुसैन अमि ने बताया किसनावद बड़वाह के बीच इसी रोड़ पर नर्मदा पुल से पहले विकराल होते एक-से दो फिट के गड्ढे हैं जो पानी भर जाने पर और गहरे और दुर्घटना एवँ जाम का कारण बनते हैं।लंबे समय से रोड़ के गड्ढे भर रहे।

समाजसेवी कपिल तिवारी ने बताया कि पुल के ठीक मुहाने पर स्थित इन गड्डों से होकर कोई वाहन गुजरना पसन्द नहीं करता इधर-उधर स्टीयरिंग काटने पर बड़ी गाड़ियों की टूट-फुट और उसके कारण जाम की स्थिति बनने लगती है।जगह भी यहां पुल स्टार्ट होने के कारण बहुत कम है।पुल पर भी बेतरतीब गड्ढे फिर बरसात का स्वागत करने को तैयार हैं।

ज़ाकिर हुसैन अमि ने कहा कि सीधे शब्दों में खाई- कुएं ,तालाब वाली दचका वैली रोड़ पर नगर में आते वाहनों का स्वागत है,ये कह सकते हैं। त्रिकोण चौराहे से पुलिस थाने तक एवँ वहां से खण्डवा रोड़ कब्रिस्तान तक गड्ढे बड़े हैं पेंचवर्क नहीं हुआ है एवँ पानी भर जाने के बाद स्थिति बदतर होगी।

भारी बरसात के अगले तीन महीनों के पूर्व जिम्मेदार सम्बंधित शासन -प्रसाशन, विधायक, नगरपालिका जिसके भी अंडर उक्त कार्य हो शीघ्र ध्यान देने की अपील की गई है। घण्टो रुकता ट्राफिक अर्थ का, डीज़ल का, समय का, टूट फुट का एवँ सबसे मुख्य जिंदगियों का यदि वाहनों की संख्या में आकलन किया जाए तो सही समय पर किया गया सही पेंचवर्ककाफी कम लागत का जान पड़ता है।

बिजली बिलों की माफी के लिए अब हल्ला-बोल की तैयारी

नगर के जवाहर मार्ग पर भी महीनों पूर्व गाड़े गये खम्भे यातायात में परेशानी का सबब बन हुए हैं।कहीं-कहीं तो एक साइड ही ख़त्म हो गई है।यहाँ भी सुचारू व्यवस्था की दरकार है।

विघुत तार टुट कर नाले मे गिरने से किसान ओर बैलो को कंरट लगने से मौत