
बड़वाह। स्थानिय वक्फ डिपो मस्जिद बड़वाह के द्वारा लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगो की मदद की एक शानदार पहल व्हाट्अप पर एक ग्रुप बना कर मस्जिद के नमाज़ियों से पैसा इकट्ठा कर गरीबो में किया राशन वितरण।
कमेटी द्वारा कुछ चंदा इकट्ठा कर लगभग 80 परिवार वालो को कच्चे अनाज के पैकेट वितरित किये गए इस वितरण में टोटल 3 राउंड में काम किया गया तथा सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखते हुवे वितरित किया गया ।
मदद की खास बात यह रही कि इसमें सब धर्म के जरूरतमंद लोगो को वितरित किया गया कुछ लोगो के घर जाकर सामान दिया गया और जिनको दिया गया उनकी फोटो नही ली गई कमेटी के सदर असलम खान सेक्रेटरी उमर फारूक – मोहसिन – तबरेज़ शोएब – इमरान – फारूक पहलवान – अज़हर लोहार – आदि का सहयोग रहा वितरण करवाने में।
पहले राउंड में 25 पैकेट बाटे गए दूसरे राउंड में 30 पैकेट बाटे गए है तीसरे राउंड में 22 पैकेट वितरित किये गये।
समान जो वितरित किया गया
5 kg आटा,3 kG चावल,3 शकर,1 Kg तेल,250 चाय पत्ती,500 तुवर दाल,मूंग दाल 500 ग्राम,2 नहाने के साबुन,1 कपड़े धोने का साबुन, 1 kg नमक आदि ।
जिनको सामान दिया उनमे कुछ नाम ये है रेखा – मुन्ना नूर नगर – शांता बाईं बजरंग घाट – शबनम बाजी – चांदनी बाई – शहनाज बाई – नत्थी काकी शौकत – प्रकाश