विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने 6 दिसंबर को की महाआरती

विश्व हिंदू परिषद

उज्जैन। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उज्जैन महानगर द्वारा 6 दिसंबर को कंठाल चौक हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाआरती की।
6 दिसंबर 1992 को एक कलंक जो अयोध्या राम मंदिर के ऊपर बने बाबरी ढांचा के उस कलंक को साधु संतों के मार्गदर्शन में तथा विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सकल हिंदू समाज के द्वारा शौर्य का प्रकटीकरण किया गया था।

भाजपा नेता पति-पत्नी पर आरोप, आवास योजना के नाम पर लिये 5 हजार

जिसके फलस्वरूप कारसेवकों ने बाबरी ढांचे को गिरा दिया ध्वस्त किया उसी की स्मृति में प्रतिवर्ष गीता जयंती को सकल हिंदू समाज शौर्य दिवस के  रूप में मनाता आ रहा है। इसी उपलक्ष में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी कंठाल हनुमान मंदिर पर महाआरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता व सकल हिंदू समाज सम्मिलित हुआ।

मोक्ष की प्राप्ति श्रेष्ठ कर्म करने से स्वतः ही होगी- विदुषी साध्वी डाॅ. विद्यापुरीजी

उपरोक्त जानकारी विश्व हिन्दू परिषद जिला सह मंत्री यशवंत सिंह ने दी। इस अवसर पर प्रांत सहमंत्री विनोद शर्मा, जिला संगठन मंत्री अर्जुन गेहलोत, विहिप जिलाध्यक्ष अशोक जैन, कांतारानी चौहान, मोहन जायसवाल, पुरषोत्तम पटेल, अमन चौरसिया, महेन्द्रसिंह बघेल, मुकेश खंडेलवाल, संतोष धमानी, गोविंद आहूजा, गंगाराम सेन, दिलीप, राज श्रीवास सहित सैकड़ों धर्मालुजनों ने हनुमान चालिसा का पाठकर महाआरती की।

ये 349 रुपये का डिवाइस छत पर लगा दें, बिजली हो जाएगी Free, नहीं आएगा बिल!