ग्राम के लोगो ने बताया कि स्कूल मै चलती है शराब खोरी

प्राथमिक शाला रसेना के प्रधान अध्यापक ने स्वीकार किया आरओ बाटर कूलर भ्रष्टाचार में स्वंय का शामिल होना

सागर देवरी – देवरी जनपद पंचायत के अंतर्गत लगाये गये स्कूलो मै आरओ वाटर कूलर भ्रष्ट्राचार का मामला उजागर होते ही उसमे शामिल एक स्कूल के प्रधान अध्यापक ने अपनी स्वय की भ्रष्ट्राचार मै शामिल होने की गाथा खोल दी एवं कहा मेरे स्कूल मै दो आरओ लगा है जबकि वहां एक एक भी चालू नही है पैक बंद रखा है

प्रधान अध्यापक से जब पत्रकारो ने कहा कि कम कीमत के है बिल ज्यादा के बने है तो सर भडक के बोले कि सही बिल है और यदि भ्रष्ट्राचार की जांच मै फसूगा तो भर दूंगा गवन के पैसे मुझे कोई डर नही है

अधिकारी पैसे ही भरने वालेगे तो भर दूंगा प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक के बारे मै ग्रामीणो ने गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि यहाँ स्कूल मै शराब खोरी होती है व फोन मै अश्लील गाना बजाकर समय बिताते है जबकि शासन के निर्देश है कि कोरोना कोविड19 के समय स्कूल न खोलकर ग्राम के करीब पांच पांच बच्चो को डर जाकर पढा ना है मगर रसेना स्कूल मै तो कुछ ओर ही देखने मिल रहा है वहाँ शिक्षक बच्चो को पढाने न जाकर स्कूल मै बैठते समय पूरा करते है

और खाली स्कूल मै शराब मासाहार का सेवन करके अशलील गाने सुनने है इतनी बडी हरकतो से ग्राम के लोगों ने कई बार अधिकारी यो से अवगत कराया मगर कुछ नही हुआ ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ अधिकतर शिक्षक लोकल के ही है तो उनका कोई बिरोध नही करता तो वह मनमर्जी चला रहे हे ग्राम के लोगो ने कहा कि येसे शिक्षा के मंदिर मै हम लोगो को अपने बच्चे बच्ची यो को स्कूल भेजने या इन लोगो ने पढवाने मै डर बना रहता है

स्कूल के पढने वाले बच्चे के पिता लोगो ने कहा कि यहाँ कई अनियमितताये देखी जाती है कभी न समय पर स्कूल खुलता है न कभी शिक्षक पूरे समय पढ़ाते हे बस फोन मै व्यक्त रहते है व अब तो कोरोना के कारण बच्चो को नही भेजा जा रहा है तो स्कूलो मै अब पार्टी मनाते दिखाई देते है

सर वहाँ शिक्षा का मंदिर अब शराब खोरी का अडडा बन चुका है l देखते है प्रशासन इस गंभीर मामले मै क्या कदम उठाता है वहा के प्रधान अध्यापक कहते है कि मुख्यमंत्री कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी तक का डर नही है कार्यवाहि नही हो सकती मै पैसे देकर निपट सकता हूँl

इनका कहना है-

मामले की जांच करायी जायेगी व ऐसे शिक्षको पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी
(दीपक सिह कलेक्टर सागर)

मामला गंभीर है जांच करायी जायेगी व नोटिस भेजवाता हूँ
(वीईओ देवरी )
मामले मे पूरी आज टीम भेजकर बिन्दु बार जांच की जायेगी लापरवाही होगी तो निशचित कार्यवाही होगी
(बीआर सी देवरी)