०- धर्मेश कुमरावत
खरगोन:-जिला अस्पताल मे बनाए गए आईसोलेशन वार्ड में कोरोना से सक्रंमित मरीजो का उपचार किया जा राहा है यहा से अब तक करीब 100 मरीजो का स्वास्थ्य ठिक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है शुक्रवार को कलेक्टर श्री गोपाल चन्द्र डाड ने आइसोलेशन मे उपचाररत मरीजो से विडिओ काल के माध्यम से उनका स्वास्थ्य जाना।
इस दौरान कलेक्टर श्री डाड ने अमन नगर कि 12 वर्षीय बालिका ओर औंरगपुरा के 44 वर्षीय पुरुष से उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की।साथ ही उन्होंने वीडियो काल के माध्यम से उस कक्ष का भी अवलोकन किया जाहा उन्हे रखा गया है ।कलेक्टर श्री डाड ने स्टाप नर्स से भी बात करते हुए उन्हें सेवा प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
राहुल गांधी से बोले निकोलस बर्न्स- भारत और अमेरिका की बराबरी नहीं कर सकता चीन