वनाधिकार उत्सव मे मिला वनवासियो को वनभूमि का अधिकार

 

०-त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट
देवरी सागर – गरीब कल्याण पखवाड़ा अन्तर्गत आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जनपद पंचायत सभागार मे अनुविभाग देवरी के विकासखंड केसली और देवरी मे वन अधिकार पत्रों का वितरण किया गया, जिसमें वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत देवरी के 73 और केसली के 141 लाभार्थियों को उनके वन अधिकार पत्र दिये गये।

वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत जो दावेदार 13/12/2005 की स्थिति मे या उससे पहले से वन भूमि पर काबिज है, उन्हे मध्यप्रदेश शासन द्वारा उन्हे वनभूमि का अधिकार पत्र देकर उस भूमि का हक दिया गया।
कार्यक्रम मे सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा लाभार्थियों को वनाधिकार पत्रों का वितरण किया। लाभार्थियों को कार्यक्रम मे भोजन व्यवस्था भी की गई।

कार्यक्रम मे केसली जनपद पंचायत के अध्यक्ष अतुल देबडिया व देवरी जनपद पंचायत कु. ऑचल आठ्या , महेन्द्र पटैल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत देवरी, सासंद प्रतिनिधियो मै अनिल ढिमोले, श्री अवनीश मिश्रा जी, व पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा संदीप जैन, एसडीएम आरके पटेल देवरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमेन्द्र गोविल जनपद पंचायत देवरी, एसडीओ व रैंजर वन विभाग, अधीक्षक आदिम जाति कल्याण विभाग सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।