UPSC Civil Services 2019: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुई मार्कशीट, ऐसे करें डाउनलोड

 

यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकाली है.

यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकाली है.

UPSC Civil Services 2019: संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर साल 2019 सिविल सेवा परीक्षा के लिये मार्कशीट जारी कर दी है. ऐसे डाउनलोड करें.

 

UPSC Civil Services 2019: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा 2019 की मार्कशीट आज, 17 अक्टूबर, 2020 को जारी कर दी है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से अपने व्यक्तिगत अंकों की जांच कर सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार इससे पहले 7 सितंबर, 2020 को अंक जारी किए जाने वाले थे. आयोग ने 4 अगस्‍त 2020 को परिणाम की घोषणा की थी, जिसमें 829 उम्‍मीदवारों ने IAS, IPS, IRS और अन्‍य केंद्रीय ग्रुप A और B सेवाओं के लिये क्‍वालिफाई किया. इसमें से 304 जनरल श्रेणी के, 78 EWS, 251 OBC, 129 SC और 67 ST श्रेणी के उम्‍मीदवार शामिल हैं.

UPSC Civil Services 2019: ऐसे करें डाउनलोड
जो उम्‍मीदवार ऑनलाइन अपनी मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, वह इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं.
1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.2. होमपेज पर दिये गए लिंक UPSC Civil Services 2019 marksheet पर क्‍ल‍िक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड एंटर करना होगा.

4. मार्कशीट स्‍क्रीन पर आ जाएगी. उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लें.

बता दें कि मार्कशीट 7 सितंबर 2020 को जारी होने वाली थी, लेकिन कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण इसमें देर हो गई. क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के साथ ही उन अभ्‍यर्थ‍ियों की मार्कशीट भी जारी कर दी गई है, जिन्‍होंने लिखित परीक्षा क्‍वालिफाई नहीं की है. अधिक जानकारी के लिये उम्‍मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

NEET Exam 2020: जानें सबकुछ, रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे मिलेगा एडमिशन

Source link