UP:सीआरपीएफ सोल्जर ने पत्नी,बेटे और बेटी की गोली मारकर की हत्या, बाद में खुद को भी मारी गोली

Uttar Pradesh के प्रयागराज में शनिवार की सुबह दिल दहला देने वाली लोहमर्षक घटना सामने आई है. यहां थरवई के पडिला स्थित सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ के एक सोल्जर ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटा की तो गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद कमरे में बंद करके खुद को भी गोली मार ली हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में ले लिया. जानकारियों के मुताबिक मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा का रहने वाला विनोद यादव सीआरपीएफ में गाड़ी चलाता था.

वह कैम्प में बने सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहता था. शनिवार को उसने पत्नी विमला देवी (36) बेटी सिमरन (12) बेटा संदीप (15) की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया और वहां उसने आत्महत्या कर ली. थरवई थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का ग्रुप सेंटर हैं.

प्रयागराज में इस घटना की जानकारी होने पर सीआरपीएफ के जवानों में खलबली मच गई. जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. सूचना मिलते ही सीआरपीएफ और जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर रहे हैं.

थानाध्यक्ष थरवई भुवनेश चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक झगड़ो को माना जा रहा है. इसके साथ ही विनोद कुमार यादव के साथियों से पूछताछ की जा रही है. सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. सीआरपीएफ के जवान के घरवालों को सूचना भेज दी गई है.

प्रेमिका से मिले धोके के बाद उप निरीक्षक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली