प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अन्तर्गत लाखो रुपये खर्च,फिर भी कार्य अधूरा

 

०-धर्मेश कुमरावत की रिपोर्ट

टाण्डा बरुड:-टाण्डा बरुड से महज 5 किलोमीटर कि दुरी पर बसे ग्राम सिनखेडा मे प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अन्तर्गत लाखो रुपये कि लागत से बनने वाला पुल ओर सडक निर्माण विगत 2 वर्ष से अधुरा पडा है सिनखेडा रोड से लगभग 30 गाव जुडे है जिससे पिछले वर्ष 30 गावो कि जनता को बारिश के मौसम मे अधुरे निर्माण के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पडा।

अधुरा पुल ओर सडक निर्माण होने से बसो के आवागमन मे कई दिक्कतों का सामना करना पडा इन सभी समस्याओं को देखते हुए बरुड पत्रकार पंकज ठाकुर धर्मेश कुमरावत, मनोज कोचले अयुबखान द्वारा क्षैत्रिय विधायक रविजोशी से पुल ओर सडक निर्माण मे हो रही देरी कि समस्या से चर्चा कि गई जिससे क्षैत्रय विधायक द्वारा तत्काल सडक योजना कार्यालय प्रबंधक से बात कि गई ओर निर्माण कार्य जल्दी करवाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़े- मनरेगा के काम मे मिली परमार कालीन कि मुर्ति