आयोजन में खुले आम उड़ी कार्यक्रम मै सोशल डिस्टेस की धज्जियाँ
देवरी क्षेत्र मै क्षेत्रीय विधायक व जनपद अध्यक्ष ने की 1597 खाधान्न पर्ची वितरित
०-त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट
सागर देवरी – मध्यप्रदेश के सागर जिले की तहसील देवरी के मण्डी परिसर मै राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत नवीन 37लाख हितग्राहियो को खाधान्न वितरण का कार्यक्रम देवरी खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मै क्षेत्रीय बिधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव व कार्यक्रम की अध्यक्ष जनपद पंचायत की अध्यक्षा कुमारी आंचल आठया रही कार्यक्रम मै सभी दलो के नेतागण उपस्थित रहे
कार्यक्रम शुभांरभ के पहले माँ सरस्वती जी का पूजन किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम मै मुख्य अतिथि व अध्यक्ष के विशिष्ठ अतिथियो का फूल माला व नारियल के साथ स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहा कि यह योजना गरीबो के हित मै है इसका सही तरह से लोगो को लाभ मिलना चाहिये
इस मे अधिकारी गण भी ध्यान देकर व्यवस्थित रूप से योजना का लाभ पात्र लोगो को दिलाये जिससे गरीब निर्धन लोगो को इसका लाभ मिल सके कार्यक्रम में पात्र लोगो को पात्रता पर्ची बितरित की गई जिसमे लोगो को पात्रता अनुसार प्रति व्यक्ति पांच किलो खाधान्य निशुल्क देने की योजना में देवरी नगरपालिका में प्रथम चरण मै जारी नवीन पर्ची 78 व जनपद पंचायत मै 1080 जनपद पंचायत केसली में 318
द्वितीय चरण मै जारी नवीन पर्ची 12 नगरपालिका जनपद देवरी 69 जनपद केसली मै 40 कुल जारी नवीन पात्रता पर्ची नगरपालिका देवरी मै कुल 90 जनपद पंचायत देवरी 1149 जनपद पंचायत केसली 358 कुल टोटल प्रथम चरण मै कुल जारी पात्र पर्ची 1476 द्वितीय चरण मै कुल पात्रता पर्ची 121 जारी कर पूरी 1597 पात्रता पर्ची जारी कर बितरित की गई कार्यक्रम मै केन्द्रीय मंत्री पहलाद के सासंद प्रतिनिधि गण भी शामिल रहे।
कार्यक्रम में आयोजक विभाग पर प्रश्न चिनह लगाकर भाजपा पार्टी के नेताओ द्वारा फ्लेस मै केन्द्रीय मंत्री पहलाद पटेल की फोटो न होने पर आपत्ति की बात की गई एवं कहा गया कि केन्द्रीय योजना के कार्यक्रम मै . केन्द्रीय मंत्री की फोटो नही लगाई गईं खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारी देवरी द्वारा तुरन्त नया मंच मै एक ओर फ्लेस लगवा दिया गया
कार्यक्रम मै भाजपा कांग्रेस के नेताओ मै अपनी अपनी पार्टी की तारीफो के पुल बांधते नजर आये वही कार्यक्रम मै कोरोनो कोविड 19 महामारी मै शासन के निर्देशो को दर किनार कर शोसल डिस्टेंस की खुले आम वहाँ उपस्थित लोगो द्वारा धज्जियां उडायी गई लोगो ने कार्यक्रम मै भीड के साथ एकत्रित कर झुंड लगाकर अधिकारियो के सामने ही
सोशल डिस्टेंस का उल्लघन किया गया वहाँ पर कोई नेता अधिकारी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देशो व शासन के कोरोना से बचाव संबंधी नियम निर्देश का पालन नही किया वहाँ कार्यक्रम नाम मात्र का होकर रह गया न वहाँ कोरोना से बचाव हेतु सेनेटाईजर या साबुन की हाथ धोने के लिये व्यवस्था तक नही की गई खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा कार्यक्रम को दिखावा बना कर रख दिया गया।
जेलर देख रहे थे जेल में बंद हनी ट्रैप की आरोपी महिलाओं का डांस