11 जनवरी अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में आएंगे फिल्म फुकरे के ‘चूचा’

अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन

उज्जैन। देश विदेश में लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन (International Laughter Conference)  का भव्य आयोजन विश्व हास्य दिवस 11 जनवरी को फ्रीगंज स्थित ग्रांड होटल में सायं 6 बजे से किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले ठहाका सम्मेलन का यह 24वां वर्ष है।

International Laughter Conference के आकर्षण फिल्म अभिनेता वरुण शर्मा रहेंगे

 

इस बार कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण फिल्म अभिनेता वरुण शर्मा रहेंगे जो अपने विशिष्ट अंदाज में दर्शकों को हसाएंगे गुदगुदाएंगे। टीवी विज्ञापनों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरुण शर्मा को फिल्म फुकरे (2013) के साथ सिल्वर स्क्रीन पर बड़ी सफलता मिली।

फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म आश्चर्यजनक रूप से हिट साबित हुई। फिल्म में इनके द्वारा निभाया गया ‘चूचा’ का किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया। इसी सीरीज की अगली फिल्म फुकरे रिटर्न्स में ‘चुचा’ के किरदार ने एक बार फिर धूम मचाई और यह फिल्म भी सुपर हिट रही।

पिछले दिनों रिलीज हुई ‘फुकरे 3’ ने भी सफलता के नए कीर्ति स्थापित किए। वरुण शर्मा की अन्य प्रमुख फिल्में रब्बा में क्या करूँ, वार्निंग, डॉली की डोली, छिछोरे, रूही,  फ्राइडे, खानदानी सफाखाना, स्ट्रीट डांसर 3, किस किस को प्यार करूं, अर्जुन पटियाला, सर्कस, दिलवाले आदि शामिल हैं।

वरुण ने अब तक के अपने कैरियर में शानदार अभिनय से कई पुरुस्कार जीते जिसमें कॉमिक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्टार गिल्ड अवॉर्डस, कॉमिक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए जी सिने अवार्ड, ओ टी टी प्लेटफार्म का बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड शामिल है।

OMG: नर्स ने दवा की जगह मरीजों को चढ़ाया नल का पानी, जाने पूरी घटना

कपिल शर्मा शो की ही तरह नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी का अड्डा वरुण शर्मा का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम बन चुका है। इस वर्ष का 24वां अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मान फिल्म अभिनेता वरुण शर्मा को दिया जाएगा।

ठहाका सम्मेलन आयोजन समिति के डॉ. महेन्द्र यादव के साथ हरिसिंह यादव, ललित लुल्ला, रितिक यादव, आशीष खंडेलवाल, राहुल प्रजापति, राजेंद्र शाह, मनोहर परमार, विजय तिवारी, रिषभ नागर, सलीम भाई, सुरेंद्र सिंह दरबार, मुर्तुजा अली, सफदर बेग, मुनव्वर बेग, प्रभात शर्मा, सूरज यादव, उज्ज्वल यादव, आशीष मालवीय, पंडित लखन शर्मा, मनीष सोलंकी, सुरेंद्र कुमार माधव, जितेन्द्र जोशी, मकसूद पठान आदि की प्रमुख भूमिका है।

दक्षिण कोरिया में आयुर्वेद को बढ़ावा दे रही सनावद की बेटी डॉ. आस्था जैन