नगर के युवा राष्ट्रीय ध्वज अपमान के मामले को लेकर पहुंचे थाने
Dv live.. ब्यूरो झाबुआ नीलेश भानपुरिया
मेघनगर -कोविड-19 की वजह से राज्य शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 74 वी वर्षगांठ पर सार्वजनिक स्थलों पर झंडा वंदन ना करने के आदेश प्रशासन को दिए थे।जिसका अक्षरस पालन करवाने हेतु जिले के प्रत्येक थानों एवं कस्बों में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई व प्रशाशन द्वरा समझाइश दी गई थी।15 अगस्त उत्सव पर मेघनगर के आजाद चौक पर कुछ युवाओं ने देशभक्ति की उमंग उत्साह के अनुरूप ध्वजारोहण किया।
स्वतंत्रता दिवस की ही शाम तिरंगा ध्वज अपमान की शिकायत लेकर थाने पहुंचे युवाओं ने आरोप लगाया है कि मेघनगर आजाद चौक पर जो झंडा वंदन किया गया उसमें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया गया है। शिकायत लेकर पहुंचे युवाओं ने आवेदन के साथ ध्वजारोहण करने वाले लोगों के फोटो एवं तिरंगे ध्वज के ऊपर लगे एक अन्य ध्वज की मयफोटो शिकायत पत्र के साथ कलर छाया प्रति संलग्न कि है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि आजाद चोक पर फहराए गए तिरंगे झंडे की स्थिति सम्मानजनक बरकरार होनी चाहिए थी।आजाद चोक पर किसी दूसरे झंडे या पताका को राष्ट्रीय झंडे से ऊंचा या उससे ऊपर लगाया हुआ था।उसके नीचे तिरंगे झंडे को लगा कर फहराना गलत है। शिकाकरताओ ने मांग की है कि भारतीय ध्वज आचार संहिता 2002 व राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा-2 के तहत राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जावे।