०-रामेश्वर फूलकर
बांगरदा( खरगोन) जिला क्षय नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरदा मे क्षय रोग नियंत्रण एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विकासखंड बड़वाह के क्षय रोग निरीक्षक नितिन पाटनी ने अवगत कराया कि क्षय रोग (टी बी) का पूर्ण उपचार संभव है।
परंतु मरीज को इसका उपचार नियमित एवं समय सीमा तक लेना आवश्यक है। साथ ही क्षय रोग से पीड़ित व्यक्ति को पूर्ण सावधानी रखना भी जरूरी है। क्योंकि यह बीमारी संक्रामक है। मरीज को खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए। अब तो मास्क लगाना आवश्यक है।
आपने बताया कि क्षय रोग नियंत्रण एवं मरीज की सहायता के तहत शासन द्वारा प्रत्येक क्षय रोगी का निशुल्क उपचार किया जाता है। एवं छह माह तक ₹500 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। आप ने अवगत कराया कि किसी भी व्यक्ति को 2 सप्ताह से अधिक समय तक खांसी आए एवं वजन कम होने लगे तो मरीज अपना परीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराए। इसमें क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता भी मरीजों का सहयोग करेगी।
अंतिम सत्र में क्षय रोग निरीक्षक राकेश खेडेकर बड़वाह ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चेहरे पर मास्क लगाने एवं क्षय उन्मूलन में सहभागिता करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र मिमरोट, अखिलेश चतुर्वेदी, अशोक चौकड़े, सोनचरण पटेल, सुश्री सोनू जमरे, सीमा पाल एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती रेवा फूलकर उपस्थित थी।