तीन हजार का ईनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

०- धर्मेश कुमरावत

भगवानपुरा:-भगवानपुरा थाने मे वर्ष 2019 से अपराध क्र 251/19 धारा 363भादवि जिसमे अज्ञात फरार आरोपी सुनील पिता भाया जाति भील उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जगन्नाथपुरा थाना बिस्टान कि गिरफ्तारी एव अपहृता उम्र 16 वर्ष जाति भील कि तलाश हेतु श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय खरगोन द्वारा 3000/- रु
ईनाम कि उद्धोषणा कि गई थी

[adsforwp id=”57344″]

अपराध मे फरार आरोपी एव अपहृता की तलाश मे दिंनाक 06/07/2020 को रात्रि मे थाना भगवानपुरा पुलिस द्वारा अपहृता के पिता तुकाराम जाति भील एव परिजनो के बताये गये स्थान गुजरात तलाश करने निकले तलाशी मे भगवानपुरा पुलिस द्वारा बताये गये स्थान से आरोपी ओर अपहृता को सफलतापूर्वक भगवानपुरा थाने साथ लेकर आये।

पुलिस द्वारा पिडिता से पुछताछ मे पिडिता द्वारा बताया गया कि आरोपी द्वारा शादी का झासा देकर बहला फुसलाकर लालपुर मेमाडा गुजरात प्रदेश ले गया ओर पत्नी बना कर रखा ओर जबरदस्ती काम करवाता था पिडिता के बयान ओर मेडिकल प्रशिक्षण के आधार पर भगवानपुरा पुलिस द्वारा प्रकरण बना कर धारा366,366(क)376,376(2)(N)344 भादवि 3/4,5L/6 पाक्सो एक्ट का समावेश किया गया