बिहार। हर वक़्त अलग चाल-चरित्र और चेहरा की बात करने वाली पार्टी का एक से एक नायाब चेहरा इन दिनों सामने आ रहा है।पार्टी के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष से लेकर शेखपुरा जिलाध्यक्ष और फिर सीतामढ़ी के प्रदेश स्तरीय बड़े नेता सहित कई ऐसे चेहरे उजागर हो चुके है जिनका चाल-चरित्र कुछ और है वहीं चेहरा कुछ और।
[adsforwp id=”57344″]
अब एक बार फिर से एक और चेहरा बेनकाब हुआ है। जिसपर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप है। नेता जी ने अपनी ही पार्टी के नेताईन को अश्लील वीडियो भेज दिया।फिर क्या था पार्टी नेत्री ने अश्लील वीडियो भेजने वाले नेता को सबक सीखाने की ठान ली,ताकि दोबारा इस तरह की हरकत न कर सके।
प्रदेश अध्यक्ष को लिखा लेटर
बिहार प्रदेश क्रीडा मंच के सह संयोजक रहे हेमंत झा पर बड़ा ही गंभीर आरोप लगा है। आरोप किसी दूसरे ने नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी की नेत्री की तरफ से लगाया गया है।दरभंगा जिले की महिला प्रकोष्ठ की एक नेत्री ने क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक हेमंत झा पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाई है।
महिला का आरोप है कि बीजेपी नेता हेमंत झा ने उके मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजा है।वीडियो ऐसा है कि देखने में भी शर्म महसूस हो रही है।दरभंगा की नेत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया है और प्रदेश नेतृत्व से पूछा है कि क्या महिलाओं की इज्जत नहीं होती है?अगर होती है तो न्याय चाहिए,ऐसा उक्त महिला ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल को लिखे पत्र में कही है।
पार्टी और खुद की इज्जत बचाने के लिए थाना में नहीं गई
दरभंगा की पीड़ित बीजेपी नेत्री ने न्यूज4नेशन से बातचीत में कही कि हमने पत्र के माध्यम से पूरी बात प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को बता दी थी।पार्टी की प्रतिष्ठा बचाने को लेकर हम थाना में कोई कंप्लेन नहीं किए।जब हमने प्रदेश नेतृत्व से शिकायत की तो फोन से हमशे बात की गई और पूरी जानकारी ली गई।
उसके बाद कोई कार्रवाई हुई या नहीं यह प्रदेश नेतृत्व ही बतायेगा।उन्होंने कहा कि जब इज्जत ही नहीं बचेगी तो फिर पार्टी में काम करने से क्या फायदा….।हालांकि इस संबंध में हेमंत झा से बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हुआ।
यह भी पढ़े- बिहार में भाजपा के एक जिलाध्यक्ष ने जमकर की शराब पार्टी,नशा चढ़ा तो हो गया नंगा
-sours-news4nation.com