०- झाबुआ- पेटलावद से मनोज पुरोहित की रिपोर्ट। पेटलावद पुलिस थाने ओर बामनिया चौकी के अंतर्गत चोरों (thieves) के आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ दिनों पूर्व पेटलावद पुलिस के द्वारा चोरों (thieves) के बड़े गैंग का पर्दाफाश कर जेल भेजने की कवायद का ढिंढोरा जरूर पीटा गया था। लेकिन पेटलावद और बांदा पुलिस की उक्त ढिंढोरा पीटने की कार्रवाई को चोरों ने चुनौती देते हुए शनिवार रात्रि में एक साथ पेटलावद और बामनिया के नव घरों को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
इनके यहां हुई वारदात
बीती रात्रि शनिवार को पेटलावद पुलिस थाना के अंतर्गत माही कॉलोनी एवं खोरिया के रहने वाले कसना धूलिया परमार ,गुलाबबाई मावी ,लाल सिंह गुथरिया ,कैलाश मुनीया, और जीवन सोरठ के यहां चोरों thieves ने रात्रि में घर के आगे लगा हुआ ताला तोड़कर अंदर रखी हुई अलमारी और घर के सामान पर हाथ साफ करते हुए सोना चांदी एवं नकदी रुपए चोरी करने की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। वहीं रात्रि में ही नगर के दामोदर कॉलोनी में रहने वाले एक अन्य परिवार के घर भी ताला तोड़कर चोरी की घटना को चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया है।
बामनिया में भी तोड़े ताले
इसके अलावा बामनिया चौकी के अंतर्गत नारेला रोड पर स्थित चर्च, एवं शिवदत्त राठौर तथा जल संसाधन विभाग के एक अन्य कर्मचारी के घर भी चोरों (thieves) के द्वारा सूने घरों को ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
पुलिस विभाग, माही विभाग के है सभी पीडित
इस तरह से चोरों के द्वारा एक रात्रि में ही पेटलावद और बांमनिया में 9 से अधिक सुने घरों को निशाना बनाया है उल्लेखनीय है कि माही कॉलोनी में जीवन सोरठ एवं कैलाश मुनिया जो कि पेटलावद पुलिस थाना एस डीओपी कार्यालय में कार्यरत होकर पुलिस विभाग के कर्मचारी हैं।
वहीं कसना पेटलावद के सिविल जज के यहाँ पदस्थ कर्मचारी है, तो गुलाबबाई व लालसिह माही परियोजना विभाग में क्रमाक 08 व 16 पर पदस्थ है।जो किसी न किसी कार्य से अपने परिवार सहित बाहर गए हुए थे और रात्रि में इन घरों को चोरों (thieves) के द्वारा निशाना बनाते हुए हजारों लाखों रुपए की सोना, चांदी, जेवर एवं नकदी रुपए लेकर जाने की बात सामने आ रही है ।
चोरी करने का तरीका एक जैसा
पूरे मामले में यदि बारीकी से देखा जाए तो चोरों (thieves) के द्वारा सभी चोरियों को अंजाम देने में पीड़ितों घर से बाहर होने के चलते घर के बाहर लगे हुए तालों एवं साकल, कुंडी को तोड़कर अंदर घुस कर घर में रखी हुई अलमारी को ही निशाना बनाया गया है। सभी जगह चोरों ने एक जैसी घटना को अंजाम दिया है जिससे लगता है एक ही तरीके से चोरी करने वाले शातिर बदमाश है जो गैंग के रुप मे वारदातों को अंजाम देती है
शुरू हुआ मामले को दबाने का सिलसिला
हालांकि पुलिस के द्वारा माही कॉलोनी में हुई चोरी के 5 घटनाओं में 01 एफ आई आर दर्ज करते हुए पूरे मामले का एक ही घटनाक्रम होने से पूरे मामले की जांच करने की बात की जा रही है । लेकिन पीड़ितों के द्वारा अपने घरों में हुई चोरियों के नुकसान का अलग-अलग आकलन पुलिस विभाग को बताने ओर त्वरित कार्यवाही के लिये जरूर कहा जा रहा है
लेकिन पुलिस के द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सत्य को छुपाकर और आंकड़े छुपाने की गरज से अलग-अलग घटनाओं की एक ही चोरी दर्ज करते हुए पूरे मामले को ठंडा करने का भी प्रयास पुलिस के द्वारा अभी से शुरू कर दिया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी गैंग के पर्दाफाश की कही थी बात
उल्लेखनीय है कि नवंबर- दिसंबर माह में पेटलावद ,सारंगी करबड़, बामणिया, क्षेत्र में लगातार चोरों के द्वारा आतंक मचाते हुए कई घरों में लाखों रुपए की सोना ,चांदी एवं नकदी की चोरी करते हुए बड़ी चोरियों को अंजाम दिया गया था ।और पुलिस के द्वारा गत 18 दिसंबर को स्थानीय पुलिस थाना
प्रांगण में पांच अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए ओर 04 को फ़रार बताते हुए कुल 09 अपराधियो की बडी गैंग का पर्दाफास करने की बात मीडिया के सामने बात कही थी ।ओर यह भी बताया था कि इस प्रकार की चोरियों को अंजाम देने के लिए एक बड़ी गैंग सक्रिय है और बड़ी गैंग के सरगना तक पुलिस के हाथ जल्द ही पहुंचने वाले है।
लोकल कनेक्शन को भी ट्रेस करने का पिटा था ढिंढोरा
उसी समय मीडिया पुलिस द्वरा प्रेस के सामने यह भी बात कही थी कि इस प्रकार की चोरियों को अंजाम देने के लिए चोरों की बड़ी गैंग का स्थानीय एवं लोकल कनेक्शन भी है जिसे पुलिस के द्वारा जल्द ही पकड़ कर बड़े गैंग का पर्दाफाश करने की बात पुलिस के द्वारा कही गई थी।
शेष को नही पकड़ पाए
पुलिस के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का और बड़ी गैंग का पर्दाफाश करने की बात को आज लगभग 28 दिन हो गए हैं और इन 28 दिनों में पुलिस के द्वारा मीडिया के सामने अपने वाहवाही का ढोल पीटने के बाद ऐसी कोई सक्रियता या ऐसी कोई कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया है ना तो पुलिस के द्वारा उन शेष आरोपियों को पकड़ने में कोई रुचि दिखाई है ना ही पुलिस के द्वारा इन चोरीयो को अंजाम देने वाले गैंग के पेटलावद एवं आसपास के क्षेत्र के लोकल कनेक्शन को भी अब तक ट्रेस आउट करने में पुलिस के द्वारा कोई सफलता हासिल नहीं कि।
Business Idea: 1 लाख रुपये में शुरू करें यह शानदार बिजनेस, हर महीने होगी 60,000 रुपये की कमाई
आंकड़ो की जादूगरी ओर फरियादि को नोटिस देकर करती झूठी वाहवाही
यदि पुलिस के द्वारा शेष अपराधियों को पकड़ने और लोकल कनेक्शन को यदि ट्रेस कर लिया जाता तो शायद इन 9 घरों में चोरी की बड़ी वारदातें नहीं हो पाती लेकिन मात्र आंकड़ो की जादूगरी बताकर वरिष्ट अधिकारीयो को भृमित करने, ओर फरियादियो को ही नोटिस देकर धमकाने में माहिर स्थानीय पुलिस मात्र मीडिया में अपनी खोखली सफलताओ के बखान करने से ही फुर्सत नही हो रही तो चोरो पर क्या कार्यवाही करेगी?
Lo Price में मिल रहा है 5000mAh बैटरी वाला Motorola का बजट स्मार्टफोन, मिलेगा दमदार प्रोसेसर