Diwali से पहले जहां एक ओर बिक्री बढ़ाने के लिए टू-व्हीलर कंपनियां ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रही हैं वहीं यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने अपने दो स्कूटरों की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है। बता दें की कंपनी ने Yamaha Fascino 125 और Yamaha Ray ZR 125 इन दो स्कूटरों के दाम बढ़ा दिए हैं।
कीमतों में हुआ इजाफा
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की दोनों ही स्कूटरों की कीमतें 800 रुपये बढ़ा दी गई हैं। आइए अब जानते हैं की क्या हैं Yamaha Scooters की नई कीमतें और इनके कुछ खास फीचर्स के बारे में भी बताते हैं।
Yamaha Fascino 125 Price
Fascino 125 के बेस ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत अब 69,530 रुपये, Fascino 125 के डीलक्स ड्रम ब्रेक ट्रिम वेरिएंट की कीमत अब 70,530 रुपये है। वहीं, इस स्कूटर के डिस्क वेरिएंट के लिए अब ग्राहकों को 72,030 रुपये और डीलक्स डिस्क वेरिएंट के लिए 73,060 रुपये खर्च करने होंगे।
कंपनी ने इस स्कूटर में 125 सीसी की क्षमता का ब्लू कोर सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो 9.7 Nm का टॉर्क और 8 bhp की पावर जेनरेट करता है। Fascino 125 को लो लाइट फ्रेम पर तैयार किया है। इस स्कूटर में स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, ट्रैफिक मोड, वन ट्च साइलेंट स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- महिंद्रा थार की डिलीवरी हुई शुरू, नीलामी में बिकी पहली कार,आनंद महिंद्रा का ऐसा था रिएक्शन
Yamaha Ray ZR 125 Price
इस यामाहा स्कूटर के ड्रम वेरिएंट के लिए अब 70,330 रुपये, डिस्क वेरिएंट के लिए 73,330 रुपये और स्ट्रीट रैली एडिशन के लिए 74,330 रुपये खर्च करने होंगे। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं। Yamaha Ray-ZR 125 में 125cc की क्षमता वाला इंजन है जो 9.7Nm का टॉर्क और 8.2hp की पावर जेनरेट करता है।
निर्वाचन व्यय का लेखा परिणाम घोषणा की तिथि से 30 दिन के अन्दर प्रस्तुत करना अनिवार्य