नाबालिग लडकी पर किया युवक ने चाकुओ से वार

 

 

 

०-धर्मेश कुमरावत की रिपोर्ट

टाण्डा बरुड:-टाण्डा बरुड थाना क्षैत्र मे मंगलवार को नयापुरा मोहल्ले मे एक युवक ने अपने घर के सामने रहने वाली नाबालिग को घर मे अकेला पाकर लडकी को साथ मे चलने को काहा लडकी के मना करने पर चाकुं से पेट ,सीने व पसली पर वार किया लडकी के चिल्लाने पर आरोपी वाहा से भाग निकला ।

वही थाना प्रभारी तुलाराम पटेल ने बताया कि घटना सुबह 8:30 बजे कि है 17 वर्षीय लडकी घर पर बुजुर्ग दादा के साथ मे अकेले थी माता पिता व भाई खेत पर गए थे एक छोटा भाई घर के बाहार खेल राहा था लडकी घर के दरवाजे को लगा कर नहाने चली गई थी इसी दौरान सामने रहने वाला पवन पिता गोपाल उम्र 25 वर्ष युवक लडकी के घर पहुचा ।

ओर दरवाजे को धक्का मारा जिससे लडकी ने बाथरूम से पुछा कोन है लेकिन कोई जवाब नही आया बाहार निकली तो पवन बाथरूम के बाहार ही खडा था ओर उसने साथ चलने को काहा लडकी के मना करने पर लडकी का हाथ पकडा ओर मुह दबाने लगा।

जिससे लडकी चिल्लाने लगी तभी आरोपी ने चाकु से हमला किया लडकी के चिल्लाने पर आरोपी फरार हो गया लडकी ने अपने माता पिता को सुचना दी लडकी कि शिकायत पर थाना प्रभारी ने विभिन्न धाराओं मे केश दर्ज कि व जाँच शुरु कि वही आरोपी फरार है।

यह भी पढ़े- UP:दरोगा ने ग्राहक बन किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो महिला और तीन पुरुषों को पकड़ा