IAS Interview Questions: यूपीएससी (UPSC) परीक्षा को पास करना जितना मुश्किल है उतना ही इसके इंटरव्यू को भी। यूपीएससी इंटरव्यू में कैंडिडेट के डीएफ (UPSC DAF) के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा भी कैंडिडेट्स की तर्कशक्ति, नॉलेज और समझदारी परखने सवाल किए जाते हैं। इस स्टोरी में हम लॉकडाउन के बीच यूपीएससी कैंडिडेट्स को इंटरव्यू की तैयारी के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं। पुराने यूपीएससी कैंडिडेट्स के शेयर किए गए सवालों के आधार पर आप खुद को पर्सनैलिटी टेस्ट कर सकते हैं-
Questions- सुई के ऊपर सुई हो और घड़ी में बजने में भी उतनी ही मिनट बाकी है तो बताओ घड़ी में कितनी बज रही होगी?
उत्तर- इस समय घड़ी में 9:50 का समय हुआ है और 10:00 बजने में 10 मिनट की देरी है।
Questions- 1 दिन में 24 घंटे ही क्यों होते हैं 23 घंटे क्यों नहीं होते ?
उतर- पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर लगाने में 24 घंटे लेती है इसे ही हम एक दिन मानते हैं इसलिए 1 दिन में 24 घंटे होते हैं।
Questions- जब आपको यह पता चलेगी आपकी धर्मपत्नी का किसी अन्य पुरुष के साथ प्रेम प्रसंग है तब आप क्या करेंगे?
उत्तर-सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उसके खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही, पत्नी को समझाने की कोशिश भी करूंगा, ताकि हमारा रिश्ता फिर से संभल जाए।
Questions- किस जानवर का दिल उसके सिर पर होता है ?
उतर- समुद्री केकड़ा
UPSC Civil Services 2019: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुई मार्कशीट, ऐसे करें डाउनलोड
Source asiant news hindi