40 अवैध देशी पिस्टल सहित दो आरोपी व एक बाल अपचारी गिरफ्त में
०-धर्मेश कुमरावत की रिपोर्ट
खरगोन :-विगत कुछ दिनों से खरगोन पुलिस ने लगातार मूखबीरी और दल के साथ समन्वय और सहीं समय पर सहीं निर्णय लेकर अवैध हथियार विगत कुछ दिनों से खरगोन पुलिस ने लगातार मूखबीरी और दल के साथ समन्वय और सहीं समय पर सहीं निर्णय लेकर अवैधएक्ट के अंतर्गत धारा 25 (1)(ए) एवं 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
यह रहे दल में शामिल
इस पूरी कार्यवाही में भगवानपुरा थाना प्रभारी वरूण तिवारी, सहायक उप निरीक्षक रमेशचंद्र भास्करे, प्रधान आरक्षकों में शक्तिसिंह सिकरवार, दिलीप ठाकरे, आरक्षकों में मुकेश पटेल, लोकेश वास्कले, जीवनसिंह, दशरथ, आशाराम और साईबर सेल के आरक्षक आशिष, अमित, श्री पाल व अभिलाष का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इंदौर आईजी ने टीम को इनाम देने की घोषणा भी की है। प्रेसवार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीओपी ग्लेडविन ई-कार तथा भीकनगांव एसडीओपी आरआर अवास्या उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े- नाबालिग लडकी पर किया युवक ने चाकुओ से वार
क्राइम न्यूज़: पटना के पॉश इलाके में सेक्स रैकेट के खुलासे से हडकंप मचा