
फोटो साभारः सोशल मीडिया ग्रैब
Social media viral video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली का पतली गली से निकल रोड पर एंट्री लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को जो भी देख रहा है कमियों की ही निकाल रहा है. वीडियो में ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे कई सारे लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली. हमारे यहां की सड़कें ऐसी हैं, बड़े शहरों में जाए तो ट्रैफिक और गांव में जाओ को खड्डे ही खड्डे है न? सड़कों को लेकर मन में कई तरह की शिकायतें हैं हमारे मन में. सड़कों की खामियां तो हम सब निकालते हैं, लेकिन खुद ही गलतियां गिनी नहीं जाती है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली का पतली गली से निकल रोड पर एंट्री लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को जो भी देख रहा है कमियों की ही निकाल रहा है. वीडियो में ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे कई सारे लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
ट्रैक्टर जैसे ही मैन रोड पर आता, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार आती है और उसके बाद क्या होता है ये जानने के लिए आपको वीडियो देखना पड़ेगा. वीडियो देखने से पहले हम आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर यूजर बाबूराव गणपतराव आप्टे ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है, अर्श से फर्श पर. अब इसका मतलब क्या है ये जानने के लिए VIRAL VIDEO देखिए…
अर्श से फर्श पर…….???????????????? pic.twitter.com/ltvA45UwX2
— बाबूराव गणपतराव आप्टे (@baburao__aapte) October 14, 2020
देखा आपने जैसे ही ट्रैक्टर की कार से टक्कर होती है, उसके आगे वाला हिस्सा दूर जाकर गिर जाता है. हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी. कई यूजर्स वीडियो देखने के बाद हैरान हो रहे हैं और कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
????????
— Sunil Kumar (@kumarsunil107) October 14, 2020
सुनील कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने तो अपने मन की कहानी को इमोजी के जरिए शेयर किया है. अब ये क्या कहना चाह रहे हैं इसे शब्दों में तो कहा नहीं जा सकता.
Far from real …????
— Vikki1975 (@Vikki19751) October 14, 2020
विक्की का कहना है कि ये रियल लाइफ की कहानी है.
Check the road before joining. Most of the Tractor driver don’t follow this and same is the case with this video.
— Future_India (@FutureIndia18) October 14, 2020
एक यूजर ने कहा किसी भी सड़क पर एंट्री लेने से पहले जांच करें. अधिकांश ट्रैक्टर चालक इसका अनुसरण नहीं करते हैं और इस वीडियो में भी ऐसा ही है.
बढ़ेगी एयरफोर्स की मारक क्षमता, नवंबर में शामिल किए जाएंगे 3-4 और राफेल