देश सेवा का जज्बा:2000 किमी बाईक चला कर तमिलनाडु से बड़वाह आ गया यह जवान

बड़वाह।सीआईएसएफ बड़वाह का उप निरीक्षक ए.ए.कमिलास को जब सूचना मिली कि कोई भी जवान लॉक डाउन के बीच अपनी ड्यूटी पर जा सकता हैं तो वह अपने घर तमिलनाडु से बड़वाह CISF जहां पदस्थ था अपना कर्तव्य निभाने के लिए 2000 किलोमीटर की यात्रा अपनी बाईक से ही निकल पड़ा।

जब यह जवान केंद्रीय औद्योगिक बल कैम्पस में बाइक से पहुँचा तो बल सदस्यों ने तथा अधिकारियों ने उसका सम्मान किया तथा देश सेवा के जवान के जज्बें की अन्य जवानो के लिए अच्छा उदाहरण ओर मिशाल बताया।

बता दे कि देश मे कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन लगने के कारण यह जवान छुट्टी पर गया हुवा था इस कारण वह वही रुका हुआ था। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आरटीसी बड़वाह का यह बल सदस्य उप निरीक्षक ए.ए.कमिलास जो तमिलनाडु का रहने वाला है जैसे ही उसे सूचना मिली कि बल सदस्य अपने कर्तव्य पर लौट सकते हैं उसी समय सब ऑफिसर ने तुरंत यह निर्णय लिया कि मैं अपने कर्तव्य पर जाने के लिए कुछ भी करूंगा।

उसके तत्पश्चात उसने अपने घर से अपना स्वयं का बाईक लिया और दिनांक 06.06.2020 सुबह 5:00 बजे अपने निवास स्थान से अपने कर्तव्य के लिए निकल पड़े और उन्होंने लगभग 2000 किलोमीटर की दूरी अपनी मोटरसाइकिल पर तय कर दिनांक 09.06.2020 को समय 18:30 बजे अपने कर्तव्य के लिए रिपोर्ट किया।

यह भी देखे- CM शिवराज ने कहा- आलाकमान के कहने पर गिराई सरकार, ऑडियो लीक

इससे यह प्रतीत होता है कि एक जवान अपने कर्तव्य एवं देश के लिए कितना न्योछावर होता है और वह अपने परिवार को इस मुसीबत में छोड़ कर अपने कर्तव्य के लिए निकल पड़ा और समय पर आकर अपने कर्तव्य को ज्वाइन किया ।

यह हमारे देश के लिए और हम सभी भारतवासियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है ।सीआईएसफ आरटीसी बड़वाह द्वारा उक्त बल सदस्य को सीनियर अधिकारियों द्वारा बड़े ही गौरव से उसका सम्मान किया गया और उसे अपने संस्थान एवं भारत माता की सेवा करने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

यह भी देखे- जोखिम उठा कर ग्राम सेजावता के युवा कर रहे हैं सेवा कार्य