देवरी क्षेत्र की हर एक समस्या का होगा समाधान – हर्ष यादव

करीब 32 लाख के विकास कार्यो का बिधायक हर्ष यादव ने किया भूमिपूजन

०-त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट
सागर देवरी – सागर जिले की जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत चीमाढाना मै दिन रविवार को देवरी विधान सभा के पूर्व मंत्री व बर्तमान विधायक हर्ष यादव ने सांई मंदिर परिसर पर कार्यक्रम दौरान करीब 32 लाख के बिकास कार्यों का भूमिपूजन किया जिसमे 11 लाख का सामुदायिक भवन साई मंदिर , बिधायक निधि से दो लाख का सांई मंदिर का स्वागत गेट आठ आठ के दो मनरेगा

[adsforwp id=”57344″]

अंतर्गत तालाब निर्माण दो लाख का चोर धबई ग्राम में सामुदायिक भवन ग्राम गोपालपुरा मै पचास हजार का चबूतरा निर्माण ,50 हजार का बम्होरी ग्राम मै चबूतरा निर्माण व 25 हजार का ग्राम चोर धबई चबूतरा निर्माण आदि बिकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम मै संबोधित करते हुये बिधायक हर्ष यादव ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा के दिन साई मंदिर पर कार्यक्रम रखा गया यह बडा ही शुभ है

बाबा की कृपा से मैं विधायक मंत्री तक बना हू बाबा पर आस्था रखो देवरी क्षेत्र के बिकास मै कोई कमी नही आयेगी क्षेत्र बिकास मै मुझे चाहे कितना भी संघर्ष क्यों न करना पढे मै पीछे नही हटूगा मै क्षेत्र के विकास के लिये हर दम हर कदम पर आप सब के साथ खड़ा हूं क्षेत्र हर की समस्या का समाधान करने के लिये मै हमेशा आप सब के लिये तत्पर रहूगा कभी भी आप सब को सरकार होने या न होने की कमी महसूस नही होने दूंगा

क्योकि हर्ष यादव जब मंत्री था तब भी जनता का सेवक था और आज विधायक है तब भी जनता का सेबक बनकर ही हमेशा कार्य करता रहूगा जिसमे ग्राम पंचायत के सचिव सीताराम पटेल सरपंच पति दिनेश पटेल के साथ साथ क्रेशर संचालक सुरेन्द्र मिश्रा डीपी रिछारिया धीरेन्द्र मिश्रा राजेन्द्र मिश्रा राजेन्द्र साहू व अनंतराम रजक हुकुम कोष्टी मुकेश कोष्ठी रजनीश जैन साबिर खान सौरव नामदेव रोहित स्थापक भरत रजक महेन्द्र यादव गुडडू यादव राजेन्द्र यादव बिजय शंकर गोवा व पत्रकार सुनील जैन लाल साहब लोधी मुवीन खान त्रिबेन्द्र जाट राकेश यादव के साथ ग्रामीण जन बडी संख्या मै उपस्थित रहे।

बजट 2020-21 LIVE: इनकम टेक्स का नया स्लैब- 5 लाख तक कोई टेक्स नहीं.