०-रामेश्वर फूलकर की रिपोर्ट
बांगरदा(खरगोन) रविवार 9 अगस्त को भाजपा सनावद ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने आदिवासी ग्राम बीड़ी-फालिया हीरापुर में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम आयोजित कर आदिवासी वर्ग के साथ मनाया l जिसमें महिलाओ एवं बच्चों ने भी भागीदारी दर्ज कर उत्साह के साथ मनाया ।
जहां पर कार्यकर्ताओं ने स्थानीय आदिवासी निवासी सोमवारीया, गाठिया जी राजारामजी बालक राम जी सीताराम जी मगन जी को माल्यार्पण कर नारियल एवं माकस भेंट देकर सम्मानित किया l हीरापुर प्रमुख मोहन यादव ने बताया की आदिवासी समुदाय समाज का अभिन्न अंग है और मंडल अध्यक्ष कुसुम बिरला ने बताया की आदिवासी हमारी संस्कृति और परंपरा को यथावत बनाए हुए हैं जिनके हम आभारी हैं
भीमराव अंबेडकर जी ने आदिवासी वर्ग के विकास के लिए संविधान मैं आरक्षण का प्रावधान किया है और सहप्रभारी जय करोड़ा ने बताया कि देश की आजादी से पूर्व भी अनेक क्रांतिकारी आदिवासी समाज के थे और देश के निर्माण में और विकास में आदिवासी समाज का अपना महत्वपूर्ण योगदान रहा है कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं द्वारा आदिवासी गरीब बच्चों को कपड़े वितरित किए गए इसके उपरांत ग्राम के आदिवासी निवासियों ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित दयाराम सेवरी सुरेश बामनिया राधेश्याम लीलाबाई राहुसिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ता कुसुम बिरला जय करोड़ा दिनेश चाचरिया राजेंद्र जायसवाल निर्मल यादव राधेश्याम धनगर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कसरावद पुलिस द्वारा ट्रेक्टर ट्रालियां व कृषि उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास