Reliance के अगले सरताज की दौड़ में आकाश-अनंत और ईशा के नाम, जानिए- फिलहाल ये क्या करते हैं काम?

Reliance

Reliance: रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड भारत में सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्‍टर कॉर्पोरेशन है, जिसके तहत 500 फॉर्च्‍यून कंपनी आती है। यह टेक्सटाइल और पॉलिएस्टर के अलावा एनर्जी, मटेरियल, रिटेल, एंटरटेनमेंट और डिजिटल सर्विस तरह के प्‍लेटफॉर्म में कदम बढ़ा चुका है।

एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने 16 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्ति को अपने बेटो और बेटी में बराबर की हिस्‍सेदारी देने की योजना बना रहे हैं ताकि भविष्‍य में इनके बीच कोई भी विवाद न हो सके।आप भी इस बात के जानने के इच्‍छुक होंगे कि आखिर मुकेश अंबानी के बाद रिलायंस (Reliance) को का अगला सरताज कौन होगा और रिलायंस का देश- दुनिया में कितना बड़ा कारोबार है।

इसके अलावा मुकेश अंबानी के बेटे- बेटी आकाश-अनंत और ईशा कौन सा कारोबार संभाल रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड भारत में सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्‍टर कॉर्पोरेशन है, जिसके तहत 500 फॉर्च्‍यून कंपनी आती है। यह टेक्सटाइल और पॉलिएस्टर के अलावा एनर्जी, मटेरियल, रिटेल, एंटरटेनमेंट और डिजिटल सर्विस तरह के प्‍लेटफॉर्म में कदम बढ़ा चुका है। रिलायंस के पास सिंगल लोकेशन पर दुनिया की सबसे बड़ी रिफायनरी है।

रिलायंस (Reliance) का आज के समय में कारोबार 217 अरब डॉलर, यानी करीब 16 लाख करोड़ रुपये का हो गया है जो न्यूजीलैंड, ईरान, पेरू, ग्रीस, कजाकिस्तान जैसे देशों की GDP से ज्यादा है।

सिंगल चार्ज में 150 kg वजन लादकर भी 120 km तक दौड़ सकता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत और फीचर्स भी हैं किफायती

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की बात करें तो 2014 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की डिग्री ली है। इसके बाद उन्होंने फैमिली बिजनेस की ओर कदम रखा। जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड, सावन मीडिया, जियो इन्फोकॉम, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हैं। इनकी शादी 2019 में श्लोका मेहता से शादी हुई थी।

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का असर, इंदौर में मिले 948 नए मरीज, कमलनाथ के OSD भी संक्रमित

इसी तरह ईशा अंबानी ने येल और स्टेनफोर्ड से पढ़ाई की है। इसके बाद इन्‍होंने 2015 में फैमिली बिजनेस जॉइन किया। ये जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हैं। ईशा की शादी दिसंबर 2018 में कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है।

अनंत अंबानी की बात करें अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। ये रिलायंस न्यू एनर्जी, रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी, रिलायंस O2C, जियो प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड में शामिल हैं।

बस, 3 दिन का इंतजार फिर `सूर्य` की तरह चमकेगा इन 4 राशि वालों का भाग्‍य

Source link