
उत्तर प्रदेश। लॉक डाउन के चलते अजीबोगरीब घटनाएं सामने आने लगी हैं एक ऐसी सनसनीखेज घटना भमौरा थाना इलाके के बल्लिया में सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल रेप के आरोपी एक प्रेमी ने विषैला पदार्थ पीकर आत्महत्या की कोशिश की.
बॉयफ्रेंड ने अपने सुसाइड नोट में प्रेमिका और उसकी मां समेत 6 लोगों को इस तरह का कदम उठाने का जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल युवक अपनी प्रेमिका की मां की ओर से रखी गई एक अजीबोगरीब शर्त से काफी परेशान था.
घटना भमौरा थाना इलाके के बल्लिया की है. जहां एक युवक पंकज अपने गांव में ही एक लड़की से प्यार करता था. एक दिन लॉकडाउन के दौरान लड़की के माता-पिता खेत पर काम करने गए थे. जिसका फायदा उठाते हुये युवती ने उसे अपने घर बुला लिया.
इस दौरान आशिक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. इस बीच मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसे घर में जाते हुए देख लिया. फिर इसकी शिकायत लड़की की मां से कर दी. बदनामी के डर से युवती की मां ने 22 मई को एसएसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र देते हुये पंकज पर रेप का आरोप लगा दिया. जिसके बाद युवक को जांच करने के बहाने बुलाकर पुलिस ने पूछताछ की.
इस पूरी घटना से परेशान युवक ने मच्छर मारने वाली दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश की. विषैला पदार्थ पीने के बाद युवक की हालत बिगड़ है. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत खतरे से बाहर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक ने बताया कि इस घटना को लेकर लड़की की मां की ओर से एक अजीबोगरीब शर्त रखी गई थी. जिससे वह काफी परेशान था. समझौते में युवती की मां ने अजीबो गरीब शर्त रखतें हुये कहा कि आरोपी युवक उसकी बेटी से शादी करे. युवक की बहन के साथ उनका बेटा रेप करेगा. जिसके बाद ही फैसला होगा.