– पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए का चोरी गया सामान किया बरामदबड़वानी जिले की राजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों (incidents of theft) को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए का चोरी गया सामान बरामद किया है।
राजपुर टीआई यशवंत बड़ोले ने बताया कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र के शिवा बाबा पुलिया निर्माण से तराफे व पिपरीडेब में निर्माणाधीन वेयर हाऊस से लोहे के पाइप व अन्य सामान चोरी कर फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने चोरी की वारदातों में शामिल आरोपी गजब उर्फ गजेंद्र (25) पिता गोरेलाल मेहता निवासी टेमला (थाना ठीकरी), संजय (35) पिता नाहरसिंह मेहता निवासी टेमला, तेरसिंह (20) पिता गोमला वास्कले निवासी पीपरतलाई (थाना ठीकरी), दिलीप (34) पिता नंदु चमार निवासी चमारमोहल्ला राजपुर, राहुल उर्फ टोनी (30) पिता नंदु चमार निवासी चमार मोहल्ला राजपुर
तथा रविराज (24) पिता रमेश शिंदे निवासी धरमपुरी (जिला धार) को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से 50 तराफे, 30 पाइप, 30 जेक, 17 चैनल, 15 पाइप, तार के तीन बंडल, तीन रोशनदान तथा एक पिकअप वाहन (एमपी-09- जीजी-3808) जब्त किया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत छह लाख 50 हजार रुपए है।
ये 349 रुपये का डिवाइस छत पर लगा दें, बिजली हो जाएगी Free, नहीं आएगा बिल!