
०धर्मेश कुमरावत की रिपोर्ट
टाण्डा बरुड:-देश मे कोरोना वायरस के सक्रंमण से पुरा देश लाकडाउन है देश मे रोज कमाकर खाने वालो पर रोजीरोटी का संकट घेरा गया था लाकडाउन कि वजह से गरीब मजदूरो को कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पढ राहा है गरीब मजदूरो के

रोजीरोटी के संकट को देख कर प्रदेश सरकार सरकार द्वारा प्रदेश मे मनरेगा के काम चालु किए गए जिससे मजदुरो को काम मिल सके ओर वो मनरेगा के पैसो से अपना ओर परिवार का भरण पोषण कर सके।
प्रदेश मे 46°तापमान मे मजदूर अपना काम पुरी निष्ठा से कर रहै है मजदूरो को तप्ते तापमान मे देख कर भीम सेना सदस्य चेतन दवाने मनोज कोंचले,पंकज दवाने,ने जाकर मजदुरो का हाल जाना ओर मजदुरो को नास्ते मे चाय,ओर पोहे वितरित किए गए वही मजदुरो ने भीम सेना सदस्य का शुक्रिया अदा किया।