विधायक ने कहा मेरी घोषणा पूरा करने में स्वास्थ्य विभाग कर रहा कोताही:सचिन बिर्ला

विधायक बिर्ला ने पत्रकारों के बीच करी थी विधायक निधि से कोरोना आपदा में काम करने वालो के लिये पीपीई किट्स की घोषणा

बड़वाह / कोरोना आपदा से जूझ रहे शासकीय अधिकारी, कर्मचारी,पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को विधायक निधि से मिलने वाली पीपीई किट,फेस मास्क और सेनिटाइजर वितरण का कार्य स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण अधर में लटका हुआ है।उल्लेखनीय है कि बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में इन्फ्रा रेड थर्मामीटर,पल्स ऑक्सीमीटर, पीपीई किट,हेंड ग्लब्स और फेस मास्क ,सेनिटाइजर की कमी के कारण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की आशंका बनी रहती है।

इसी प्रकार नगरपालिका कर्मचारी,पुलिस कर्मचारी,राजस्व कर्मचारी,महिला बाल विकास कर्मचारी,पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता अपने-अपने स्तरों पर कोरोना वायरस के खिलाफ कार्यरत हैं।

लेकिन इनके पास स्तरीय फेस मास्क,हेंड ग्लोब और सेनिटाइजर का अभाव बना हुआ है। ये सभी अत्यंत जोखिमभरी परिस्थितियों में कोरोना आपदा के खिलाफ संघर्षरत हैं।इस संबंध में विधायक सचिन बिरला ने बताया कि कोरोना महामारी से जूझ रहे शासकीय अधिकारियों,कर्मचारियों,पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के इस्तेमाल के लिए 25 इन्फ्रा रेड थर्मामीटर,10 पल्स ऑक्सीमीटर,325 पीपीई किट,2500 फेस मास्क,ग्लब्स और सेनिटाइजर क्रय करने हेतु गत 11 अप्रैल को जिला योजना समिति खरगोन को पत्र लिखा था।

विधायक सचिन बिर्ला ने NVD चीफ इंजीनियर को लिखा पत्र में ये कहा..

इस सामग्री को क्रय करने हेतु 14 अप्रैल को जिला कलेक्टर कार्यालय (योजना एवं सांख्यिकी) ने सात लाख पिच्यासी हजार पांच सौ रुपए की स्वीकृति प्रदान की और सामग्री क्रय करने हेतु जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियुक्त किया।

इसके बाद भी 27 अप्रैल तक जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सामग्री क्रय नहीं करने पर विधायक कार्यालय से पुनः एक पत्र जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 27 अप्रैल को लिखा गया।जिसमें सामग्री क्रय करने का कार्य रोगी कल्याण समिति को सौंपने का आग्रह किया गया।

इस पत्र के परिप्रेक्ष्य में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 27 अप्रैल को रोगी कल्याण समिति बड़वाह को सामग्री क्रय करने हेतु अधिकृत किया गया।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।