The Kapil Sharma Show: अक्षय कुमार ने सारा अली खान को प्रसाद बता खिला दिया था लहसुन

The Kapil Sharma Show

अक्षय कुमार और सारा अली खान कुछ समय पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ The (Kapil Sharma Show) में फिल्म ‘अतरंगी रे’ का प्रमोशन करने आए थे। उस दौरान सारा ने अक्षय से जुड़े कई किस्से सुनाए थे।

सोनी टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में आए दिन बॉलीवुड सितारें अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं। इसके हर एपिसोड में कोई न कोई सितारा शिरकत करता है। वहीं कुछ समय पहले अभिनेता अक्षय कुमार और सारा अली खान भी अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे। उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय भी शो में मौजूद थे।

इस दौरान शो में सभी ने खूब मस्ती और धमाल किया था। वहीं अभिनेत्री सारा अली खान ने शूटिंग का एक मजेदार किस्सा भी सुनाया था। उन्होंने बताया था कि अक्षय ने उनके साथ एक प्रैंक किया था, जिससे उनकी हालत खराब हो गई थी।

कपिल के इस शो के दौरान अक्षय कुमार ने सभी के साथ मस्ती भी की थी और खूब बातचीत भी की थी। साथ ही अक्षय ने शो में सभी को कई तरह के जादू भी करके दिखाए थे, जिसे देख वहां सभी हैरान भी रह गए थे। सारा अली खान ने भी अक्षय कुमार से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था।

सारा ने शो में बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार सेट पर सभी लोगों के साथ खूब प्रैंक किया करते थे। उनके इस प्रैंक का शिकार वो भी बन चुकी थी।

वहीं शो के दौरान अक्षय ने जब सारा से पूछा था कि तुम कौन से प्रैंक का शिकार बनी थी। तब सारा अली खान ने बतया था ‘सर आपने मुझे लहसुन खिलाया था’। सारा ने आगे बताया था कि ‘मुझे आपने लड्डू में लहसुन छुपाकर दिया था और कहा था बेटा ये भगवान का प्रसाद है लेकिन उसमें लहसुन निकला था’।

इसके बाद अक्षय ने हंसते हुए उनसे सवाल किया था कि तुम्हें बुरा लगा क्या? जिसके जवाब में सारा ने कहा था ‘नहीं लेकिन मैं थोड़ा सा बीमार महसूस कर रही थी’।

Gemology: ये तीन राशि के जातके पहने ये रत्न, मिलती हैं हर सुख-सुविधा

इसके अलावा सारा अली खान ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने और रिंकू के बीच की समानता के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था ‘मुझे लगता है कि ये बात कि हम दोनों कमजोर लोग हैं, जो आत्मविश्वास की आड़ में अपनी कमजोरी को छिपाते हैं। ऐसा कुछ है, जो मुझे समान लगता है’।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी नेपोटिज्म के हुये थे शिकार

वहीं अपने परिवार के बारे में बात करते हुए सारा अली खान ने कहा था कि ‘मैं ईमानदारी से सोचती हूं कि रिंकू और मेरी जिंदगी बहुत अलग है। मेरा साथ देने वाला परिवार है, भले ही मैं टूटे हुए घर से आती हूं। मुझे लगता है टूटे हुए घर से ज्यादा, मैं दो घरों से आती हूं। मैं वास्तव में अकेलेपन का बोझ नहीं उठाती हूं’।

प्रेग्नेंट पत्नी के योगा टीचर बने कोहली, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हुई शेयर की PIC

Source link