सैलाना से नितेश सोनी – शिवगढ़ के पास भेटली ग्राम में पादरियों द्वारा अवैध चर्च निर्माण को रोकने हेतु अनुविभागीय अधिकारी कामिनी ठाकुर को ज्ञापन सोपा जिसमें उक्त विषय मे बताया गया कि शिवगढ़ के पास ग्राम भेडली में ईसाइयों द्वारा बिना परमिशन के अवैध रूप से चर्च का निर्माण किया जा रहा है जो कि गैरकानूनी है। शासन-प्रशासन की नाक तले पूर्व में भी आदिवासी समाज के भोले भाले लोगों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है ।
ईसाइयों द्वारा लगातार आदिवासी समुदाय को किसी न किसी वस्तु ओर चन्द रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन का कारोबार वर्षो से चलाया जा रहा है । जिससे हिन्दू समाज मे रोष व्याप्त है । हिन्दू समाज को पादरियों द्वारा आघात किया जा रहा है । वही चर्चो का अवैध निर्माण कई क्षेत्र में कराया जा चुका है। जहा चर्च का निर्माण किया जा रहा है वह राजस्व रिकार्ड में सरकारी जमीन के रूप में दर्ज है।
जिसका वर्णन राजस्व में 1952 से 1958 के रिकार्ड कॉपी का सत्यापन कर दण्डात्मक कार्यवाही करें। इस और शासन प्रशासन का किसी प्रकार से ध्यान नहीं है। ग्राम भेलडी में जो यह निर्माण कार्य किया जा रहा है नियम के विरुद्ध है इस कार्य को बिना किसी परमिशन के मनमाने ढंग से करवाया जा रहा है जो कि अवैध है।
और शासन प्रशासन के नियमों का साफ-साफ उल्लंघन है अतः श्रीमान से निवेदन है कि ग्राम भेलडी में हो रहे अवैध निर्माण को जल्द से जल्द रुकवाया जाए जो अवैध निर्माण में सम्मिलित लोग हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ।
निवेदक महेश डोडियार, जिला उपाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच जिला रतलाम , पूर्व मंडी अध्यक्ष डॉ विजय चारेल , द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सैलाना, थाना प्रभारी शिवगढ़ जिला रतलाम , द्वारा ज्ञापन दिया। ज्ञापन में दीपक मईड़ा, अभिषेक शर्मा ,बंटी बारिया , भय्यू खराड़ी, कालू बारोट रमेश खराड़ी , अमृत सोनी, मनीष सोनी,लखन झरवार ,राहुल बैरागी आदि हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
कट्टर हिंदू परिवार के सदस्य की ताजपोशी में धर्मनिर्पेक्ष पार्टियां बनेगी गवाह..!