०त्रिवेन्द्र जाट की रिपोर्ट
सागर देवरी– देवरी क्षेत्र के पूर्व केबिनेट मंत्री व बर्तमान कांग्रेस विधायक हर्ष यादव जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर दिन रविवार को सर्मथको व हर्ष यादव फैन्स क्लब के सदस्यो द्वारा बरिष्ठ काग्रेस नेता आशीष बाबा राजोरिया के नेतृव्य में
देवरी के सरकारी अस्पताल व देवरी की सभी प्राइवेट अस्पतालो के मरीजो को व पुलिस विभाग के कर्मचारीयो को ड्यूटी स्थल पर जाकर फलफूल वितरित किये गये ।
फल वितरित करने वालो मै काग्रेस नेताओ मै बरिष्ठ नेता आशीष बाबा राजोरिया कृष्ण कुमार यादव विपिन चौबे त्रिबेन्द्र जाट बलराम राजपूत भरत रजक वीरेन्द्र लोधी राजेन्द्र लोधी रोहित स्थापक सौरव नामदेव सैन्की राय मोनू भारके रामेश्वर यादव गौरव पांडे रामू दुबे प्रशान्त यादव ब स्टाफ के साथ साथ बडी संख्या मै कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।
गंगा दशमी पर ओमकारेश्वर ना आए श्रद्धालु एसडीएम ममता खेड़े ने दिए सख्त निर्देश