कोरोना महामारी के कारण तंगहाल श्रोताओं को दी आर्थिक मदद रेडियो श्रोता कल्याण समिति मध्य प्रदेश ने

 


सनावद।
रेडियो श्रोता कल्याण समिति मध्य प्रदेश द्वारा कोरोनावायरस की महामारी बीमारी के बाद भी समिति द्वारा कुछ श्रोताओं की मदद आज भी की जा रही है इसी कड़ी में सनावद नगर के पुराने श्रोता हरीनिवास खेड़े जो विगत वर्षों से लगातार रेडियो सुनते आ रहे हैं।

इस महामारी को देखते हुए रेडियो कल्याण समिति द्वारा सनावद बड़वाह के श्रोताओं द्वारा ₹1000 नगद राशि एवं कुछ खाद्य सामग्री देकर सहायता प्रदान की गई।

इस अवसर परथापना ओमकारेश्वर की बहन ज्योति भदोरिया जी ने भी ₹500 देकर उन्हें सहायता प्रदान की रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष हुकुम चंद कटारिया ने बताया कि यह क्रम करीब विगत दिनों से चल रहा है एक रेडियो श्रोता हमारा छोटा सा परिवार है जो भी आर्थिक परेशानी से जूझता है उनकी यह श्रोता संघ मदद करता है ।

श्रीमाली जी ने कहा की हम सब श्रोता इस संकट की घड़ी में आज भी एक दूसरे के साथ में हैं पिंटू सेन जी ने कहा कि एक श्रोता दूसरे का पूरा ध्यान रखते हैं जो वर्षों से रेडियो श्रोता संघ से जुड़े हैं इस अवसर पर विजय सोनी अशोक कुमार वर्मा शेखमूसा जी का भी सह योग रहा इस अवसर पर राजकुमार बुढ़ाना कालू सिंह बडोले बाबूलाल चौधरी आदि नए सराहना की।

यह भी जाने-   सनावद में कोरोना संक्रमितोंं की संख्या बढ़ने लगी है