स्मार्ट वेल्यू कम्पनी के देवरी प्रबधंक व उपप्रबंधक ने पत्रकारो को खबर छापने पर दी धमकी

 

०-त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट

सागर देवरी- स्मार्ट बेल्यू कम्पनी के देवरी प्रबधंक वृन्दावन अहिरवार निवासी टीकमगढ व उपप्रबधंक बने वैठे सौरव अहिरवार निवासी मढी ग्राम गौरझामर देवरी द्वारा जो फर्जी वाडा करके गरीब अनुसूचित जाति जनजाति के नाबालिक बच्चो को तक झूठी बाते देकर ठगी करके पन्द्रह हजार बसूले गये किसी खबर पत्रकारो द्वारा छापी गई तो पुलिस द्वारा गिरफ्तार पूछताच की गई मगर जांच थाने के एक कमरे मै दरवाजा खिड़की बंद करके हुई अचानक उनको फिर छोड़ा गया तो रात्रि करीब दस बजे सोमवार को प्रबंधक वृन्दावन अहिरवार व उप प्रबंधक सौरव अहिरवार द्वारा पत्रकारो को फोन पर धमकी दी गई कि उनका सब मामला थाने से निपट गया है

और जांच मै कम्पनी का काम सही है पाया गया और कहने लगे की हम लोगों की पहुंच बहुत ज्यादा है ठीक नही किया गया खबर छापकर अब हम लोग देवरी मै फिर से काम चालू करेगे अब तो थाने से परमीशन भी दे दी गई ये सी लम्बी बात धमकी तोर पर की गई व पूरा मामला जो पुलिस जांच मै चल रहा वह शंका का विषय बन के रह गया इस पूरे मामले में पत्रकारो द्वारा आई जी सागर व गृहमंत्री जी से बात की जायेगी कि यदि अन्य जिलो मै इस कम्पनी पर फर्जीवाड का मामला दर्ज किया जा चुका है तो देवरी थाने मै कैसे इन को कम्पनी सही साबित हुई पूरे मामले मै अवगत कराया जायेगा आखिर क्या कारण है कि वहां की कार्यवाही और यहाँ की कार्यवाही मै अन्तर क्यो आ रहा है पत्रकारो को धमकाने वाली आडियो गृहमंत्री व आईजी सागर को उनके नम्बर पर भेजी गई ।

स्मार्ट वेल्यू कंपनी गरीब छात्र- छात्राओ के साथ कर रही थी ठगी