जाकिर नाईक के वीडियो भाषणो से प्रेरित होकर की गई हत्याएं जांच हो
*महादेव गढ़ के भक्त मंडल द्वारा कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर दिया ज्ञापन
०-मनीष गुप्ता की रिपोर्ट
खंडवा। आज कलेक्टर कार्यालय में हजारों की संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से महादेव गढ़ के भक्त मंडल द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि शहर में आपला दीपला मैं संघ कार्यकर्ता की हत्या की गई थी उसके बाद महादेवगढ़ टी-शर्ट पहने हुए धनराज की हत्या की गई यह सब कुछ सोची समझी साजिश के तहत जाकिर नाइक के भाषणों वीडियो देखकर सुनकर प्रेरित होकर यह हत्या की गई इसके पीछे साजिशकर्ता सिमी के कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं।
यह बात आज कलेक्ट्रेट पहुंचे हजारों की संख्या में महादेव गढ़ भक्त मंडल के प्रमुख अशोक पालीवाल ने कही उन्होंने कहीं भारी सुरक्षा बल के बीच कलेक्टर कार्यालय में ड्रोन कैमरो की मदद से एसडीएम ने ज्ञापन लिया ज्ञापन में कहा गया कि दिनांक १०/०८/२०२० को खंडवा शहर में ” रजा उर्फ फिरोज ” द्वारा अपने बयान में कहे अनुसार ” जाकिर जाईक ” के विडियो देखकर उन विडियो से प्रेरित होकर भगवाटी – शर्ट पहने धनराज युवक की हत्या कर दी गयी थी ।
महामहिम राष्ट्रपति सन २००० से लेकर सन २०११ तक खडवा शहर में ” सिम्मी ” द्वारा ३०७ से लेकर २८ / ११ / २०० ९ को तिहरे हत्याकांड जैसी अनेक घटनाएं की गयी । उक्त सभी घटनाओ के सीमी आतंकी भी जाकिर नाईक के विडियो देखकर ही प्रभावित हुए थे , एवं देश की अखंडता एवं सम्प्रभुता को चुनौती देते हुए नुकसान पहुचाने का कार्य किया जा रहा है इन गतिविधियों में शामिल होने के लिए युवाओ को उकसाने का कार्य करते थे।
लखनऊ में ” कमलेश तिवारी ” की हत्या करने वाले हत्यारे भी जाकिर नाईक की विचार धारा से प्रेरितथे देश भर में एवं खंडवा में भी CAA एवं NRC के खिलाफ विरोध करने वाले सारे लोग अर्जील इमाम एवं जाकिर नाईक के विचारोसे प्रेरित थे ।
देश में कई जगह जैसे चेन्नई में राष्ट्रिय जांच एजेंसी ( NIA ) द्वारा एक हाई प्रोफाइल लव जिहाद में जाकिर नाईक एवं पाकिस्तान मूल के दो कट्टर धर्म प्रचारक को आरोपी बनाया गया है ISIS के आतंकवादी भी जाकिर नाईक की विचारधारा से प्रेरित होकर घटनाओ को अंजाम देते है । विगत कई वर्षो से स्वीडेन जैसे देशो में भी जाकिर नाईक की विचारधरासे प्रेरित लोगो द्वारा दंगे कर असंख्य लोगो को मौत के घात उतरा है ।
खंडवा में हुए हत्याकांड में भी जाकिर नाईक से प्रेरित और विवादित वीडियो देखअपराधिक साजिश की गई राष्ट्रद्रोह एवं धर्म के आधार पर कुछ समय से भटकाने का कार्य किया जा रहा है देश समाज को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है खंडवा शहर में हुए हत्याकांड ओके मुख्य आरोपियों को पकड़ा जाए आरोपियों की तलाश कर सभी के मोबाइल फोल एवं इसे संबंधित लोगो के मोबाइल फोल एवं कंप्यूटर की जांच हैदराबाद स्थित साइबर सेल की राष्ट्रीय एजेंसी से करवाई जाये।
आटे में मिला जहर खाने से हुई थी बैतूल जज और बेटे की मौत, सामने आई तंत्र-मंत्र की बात