
असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है. (File Photo)
ओवैसी ने कहा है कि मैं योगी आदित्यनाथ को चुनौती देता हूं कि अगर वह सच्चे योगी हैं तो वह 24 घंटे में इस बात को साबित करें कि मैं पाकिस्तान का समर्थन करता हूं.
नई दिल्ली. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को उनके पाकिस्तान वाले बयान को लेकर चुनौती दी है. ओवैसी ने कहा है कि मैं योगी आदित्यनाथ को चुनौती देता हूं कि अगर वह सच्चे योगी हैं तो वह 24 घंटे में इस बात को साबित करें कि मैं पाकिस्तान का समर्थन करता हूं. ओवैसी ने कहा कि ये बयान उनकी निराशा को दिखाता है. ओवैसी ने कहा कि क्या उन्हें मालूम नहीं है कि मैं पाकिस्तान जाकर वहां भारत के लोकतंत्र के बारे में बात कर के आया हूं.
I challenge Yogi Adityanath to show proof in 24 hours if he is a true yogi. This shows his frustration. Doesn’t he know that I went to Pakistan & talked about Indian democracy?: AIMIM chief Asaduddin Owaisi on the UP CM’s remark that Owaisi & Rahul Gandhi praise Pakistan pic.twitter.com/nkGc0A4vvI
— ANI (@ANI) October 21, 2020
बता दें योगी आदित्यनाथ ने बिहार के जमुई में एक चुनावी रैली में कहा था कि दावा किया कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने से सबसे अधिक पीड़ा राहुल गांधी और असदुद्दीन औवैसी को हुई है.
उत्तराखंडः रुड़की में कुट्टू के आटे से बनी रोटी खाकर 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी