बिस्टान पुलिस ने की अतिक्रमण हटाने की कायर्वाही

०-धर्मेश कुमरावत
बिस्टान :- वैश्विक महामारी करोना का प्रभाव ग्रामीण इलाकों में बढ़ता ही जा रहा है।सुखद खबर ये की बिस्टान इस बीमारी के प्रकोप।से हाल फिलाल बचा हुआ है।फिर भी लोग संक्रमण से बचाव के प्रति गम्भीर नही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना पुलिस बल ने नगर में अनावश्यक रुप से घूम रहै लोगो का चालानी कार्यवाही कि गई ।

वही दुकान दारो को दूरी बना कर रखने , सेनेटाइजर का उपयोग करने व मास्क लगा कर रखने के निर्देश।इस दौरान बस स्टैंड परिसर मे ग्राम पंचायत राजेश कुशवाहा के सहयोग से अवैध अतिक्रमण को हटाने कि मुहीम चलाई गई ओर दो गुमटियों को जप्त कर थाना परिसर मे लाया गया।