गांव से लेकर शहरों तक में अपनी मजबूती और पिकअप के लिए लोकप्रिय महिंद्रा की बोलेरो कार को यदि आप पसंद करते हैं तो खरीद के लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी पर 20,000 रुपये का ऑफर फेस्टिव सीजन में दिया जा रहा है। यदि आप इस दौरान बोलेरो लेना चाहते हैं तो आपको इस पर 6,550 रुपये का कैश ऑफर मिल जाएगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
यही नहीं महिंद्रा अपनी इस एसयूवी कार के लिए 4,000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर भी दे रहा है। यदि आप महिंद्रा बोलेरो का बीएस 6 वर्जन लेते हैं तो इसकी शरुआत 9 लाख रुपये से हो रही है। इस कार के तीन वैरिएंट कंपनी ने उतारे हैं। इसके अलावा यदि आप बीएस 4 वर्जन लेते हैं तो फिर इसकी शुरुआत 8 लाख रुपये से होती है। इस वर्जन में भी कंपनी के दो वैरिएंट उपलब्ध हैं। बोलेरो के अलावा कंपनी स्कॉर्पियो पर भी 41,000 रुपये का ऑफर दे रही है। स्कॉर्पियों के कई वैरिएंट मौजूद हैं, जिनकी शुरुआत 12.42 लाख रुपये से होती है और आप 16.27 लाख रुपये तक में यह गाड़ी ले सकते हैं।
महिंद्रा ने BS6 बोलेरो में स्टाइलिश फोग लैंप्स, ड्राइवर इनफार्मेशन सिस्टम और स्टैटिक बाइंडिंग हेडलैम्पस जैसे फीचर्स भी दिए हैं। महिन्द्रा ने BS6 बोलेरो के तीन वैरिएंट – B4, B6, B6(O) मार्केट में लांच किए हैं। नई महिंद्रा बोलेरो में तीनों वैरीएंट का इंजन और परफॉर्मेंस बराबर ही है। महिंद्रा बोलेरो में 1.5 लीटर mHAWK75 BS6 डीजल इंजन है, जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है। यह 3,6000 rpm पर 75bhp और 1600-2200rpm पर 210Nm की पिक टॉर्क प्रोड्यूज करेगा।
महिंद्रा के अलावा मारुति सुजुकी ने भी फेस्टिव सीजन पर अपनी कारों पर ऑफर पेश किए हैं। यही नहीं कंपनी ने देश के 1 करोड़ सरकारी कर्मचारियों के लिए 11,000 रुपये का अतिरिक्त ऑफर भी पेश किया है। एलटीसी वाउचर स्कीम का लाभ पाने वाले कर्मचारी कंपनी के इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। इस तरह से देखें तो दिवाली से पहले का यह फेस्टिव सीजन कारों की खरीद के लिहाज से काफी अच्छा है।
पोस्टऑफिस ने खोले कामन सेंटर, ड्राइविंग लायसेंस,पेन कार्ड सहित मिलेगी कई जरूरी सेवाए