तलाक Divorce के कई अजीबोगरीब मामले दुनियाभर से आते रहते हैं, हालांकि भारत समेत कई देशों में Talaq से संबंधित कानून भी बनाए गए हैं। इसी बीच सऊदी अरब से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने पति से तलाक मांगा।
जब उसके पति ने इनकार कर दिया तो महिला ने धमकी तक दे डाली। महिला ने अपने पति से कहा कि तलाक दे दो नहीं तो मैं न्यूड होकर सड़क पर निकल जाऊंगी।
दरअसल, यह घटना सऊदी अरब के एक शहर की है। गल्फ न्यूज ने स्थानीय स्रोतों के हवाले से बताया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया फिर यह कहासुनी इतनी आगे बढ़ गई कि तलाक की भी नौबत आ गई। पति Talaq के लिए राजी नहीं हुआ तो महिला ने दूसरा तरीका अपनाया। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि तलाक की नौबत दोनों के बीच किन वजहों से आई।
बताया गया कि महिला ने अपने पति को धमकाया कि अगर वह तलाक के लिए राजी नहीं होगा तो वह सड़कों पर न्यूड होकर घूमेगी। इसके बाद पति की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। उसने अपनी पत्नी को बहुत मनाया लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार उसे तलाक देना पड़ा। हालांकि बाद में बाद पति शरिया कोर्ट भी गया और उसने कोर्ट में केस दायर करते हुए तलाक रद्द करने की अर्जी दायर की।
Hero Motocorp ने अपनी नई दमदार EV विदा को किया लांच, जानें इसके फ़ीचर्स और कीमत
पति ने कोर्ट में कहा कि यह तलाक उसकी इच्छा के विरुद्ध था, उसने तलाक की पूरी कहानी कोर्ट में सुनाई लेकिन वहां उसका काम नहीं बन पाया। रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी अरब में हाल ही में तलाक के मामलों में भारी बढ़त देखी गई है। वहां हर घंटे तलाक के सात मामले सामने आते हैं। फिलहाल तलाक का यह मामला वहां चर्चा का विषय बना हुआ है।
बुजुर्ग महिला को हुआ प्यार, लिव इन रिलेशन में रहने के लिए दस्तावेज लेकर पहुंचे ग्वालियर कोर्ट