०- रामेश्वर फूलकर की रिपोर्ट
बांगरदा( खरगोन) मध्यप्रदेश शासन द्वारा संक्रामक बीमारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के तहत ग्रामीण स्तर पर चुनावी अभियान की तर्ज पर मतदान केंद्र स्तर पर सर्वे कार्य कराया जा रहा है। ग्राम बांगरदा के 4 मतदान केंद्रों के प्रभारी शिक्षकों द्वारा ग्राम बांगरदा में सर्वे कार्य संपन्न किया गया।
ग्राम के 20 वार्डों की गलियों में घूम कर परिवार के मुखियाओ से परिवार की जानकारी लेकर संक्रामक बीमारी कोविड-19 के प्रति जागरूक रहने एवं सावधान रहने की अपील की। सर्वे कार्य में बी एल ओ संतोष मालाकार ,अशोकसिंह पवार, धर्मेंद्र मलगाया, ज्योति गंगराड़े के साथ लक्ष्मण पुनास्या, तरुण मंडलोई आशा कार्यकर्ता श्रीमती रेवा फूलकर एवं जन शिक्षक बिहारी लाल रेवापाटी थे।
यह भी पढ़े- UP:दरोगा ने ग्राहक बन किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो महिला और तीन पुरुषों को पकड़ा