खरगोन। म.प्र. के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की सातवीं पुण्यतिथी के अवसर पर आज शुक्रवार को समूचे निमाड़ अंचल में उनका पुण्य स्मरण किया गया । निमाड़ मालवा अंचल के प्रशंसकों , समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताआअें ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । उनके पैतृक गांव बोरावां में भी स्व. सुभाष यादव का पुण्य स्मरण करते हुए उनके परिजनों नें उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी ।
ग्राम बोरावां में आज शुक्रवार को प्रातः स्व. सुभाष यादव की धर्मपत्नी श्रीमती दमयंती यादव उनके ज्येष्ठ पुत्र पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव उनके छोटे सुपुत्र और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव , बड़वाह के विधायक सचिन बिरला, धरमपुरी के विधायक पाचीलाल मेढ़ा के साथ ही परिजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने
स्व. सुभाष यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर कोरोना बीमारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेनेटाईज का उपयोग कर मास्क लगाकर कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर एक एक करके कक्ष में प्रवेश करके अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
अरूण यादव , सचिन यादव और परिवार के सदस्यों के साथ ही सहकारी शकर कारखाने के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्व. सुभाष यादव की स्मृति में पौधारोपण भी किया ।
कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु परिवार द्वारा स्व. सुभाष यादव की पुण्यतिथी पर भजन कीर्तन , प्रार्थना और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नहीं करते हुए पारिवारिक स्तर पर अपने निवास पर सादगी पूर्ण आयोजन कर अपने पितृपुरूष को पुष्पांजलि अर्पित की ।
यह भी पढ़े- बड़ी संख्या में युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने कहा कि स्व. बाबूजी के पदचिन्हों पर चलते हुए हमारा परिवार आजीवन गरीबों की सेवा करता रहेगा । पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने अपने स्व. पिताश्री को याद करते हुए कहा कि उन्हीं की भांति हम किसानों के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगें । कसरावद के विकास के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगें ।
पुलवामा एनकाउंटर: हिजबुल के टॉप कमांडर कासिम जुगनू समेत 3 आतंकि ढेर