बड़वाह। शासकीय महाविद्यालय बड़वाह की जन भागीदारी समिति की बैठक में विभिन्न कार्यों को लेकर एक करोड़ 50 लाख के कार्यों की प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई बैठक मैं विशेष रूप से क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल उपस्थित थे। क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला भी एक दिन पूर्व महाविद्यालय में आए थे और जन भागीदारी सदस्यों ने उनके साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की थी।
महाविद्यालय में आयोजित हुई इस बैठक में अगले सत्र से BBA, B.Ed, D. Ed, और MBA की कक्षाएं खोलने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया इसके लिए 70 लख रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई महाविद्यालय में खेल मैदान के लिए 15 लाख बिजली लाइन शिफ्टिंग वह अन्य बिजली कार्य के लिए 10 लख रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई।
सोलर इलेक्ट्रिसिटी के लिए 2 लाख नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार किताबें खरीदने के लिए 5 लाख, बाउंड्री वाल के लिए 10 लाख, सड़क के लिए25 लाख, एम एस डब्लू भवन मरम्मत व रिनोवेशन के लिए 5 लाख, गेट के लिए 10 लाख, जनभागीदारी रूम के लिए 2 लाख, ऑनलाइन लाइब्रेरी के लिए 1 लाख, वाघ यंत्र एवं एनसीसी बैंड के लिये के लिए 1 लाख के राशि के स्वीकृति प्रदान की गई है।
महाविद्यालय के खेल मैदान का कार्य शीघ्र हो प्रारंभ-सांसद
महाविद्यालय के खेल मैदान का कार्य शीघ्रता शीघ्र प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिए गए विद्युत लाइन हटने के लिए भी सांसद ने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल को आदेशित किया है।जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सुराणा ने बताया कि इन कार्यों के साथ-साथ पीएम रुष योजना से 5 करोड रुपए की राशि की मांग भी सांसद महोदय के समक्ष रखी है उल्लेख नहीं है कि बड़वाह कॉलेज को 5 करोड़ की राशि के लिए मध्य प्रदेश शासन ने प्रस्ताव केंद्र शासन को भेजा है।
समिति के सदस्य द्वारा रखे गए इन प्रस्ताव पर विचार विमर्श के पश्चात स्वीकृति प्रदान की गई है सदस्यों ने सांसद महोदय से पुराने बिल्डिंग को डिस्मेंटल करने की परमिशन, छात्राओं के लिए एनसीसी प्रारंभ करने, कुश्ती के लिए मेट एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की मांगों को स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया है।
बैठक में जन भागीदारी समिति के सदस्य श्री मुकेश गुप्ता, रोमेश विजयवर्गीय, परमजीत राजपाल, गोपाल गोहर, गणेश चौधरी, संधू डावर, राजेंद्र राठौड़, रवि एरन, अमित जोशी, सुनील जायसवाल, ऐश्वर्य उमड़ेकर, एवं कन्या हायर सेकेण्डरी विद्यालय उप प्राचार्य श्री चौधरी आदि उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री शर्मा श्री माहले उपस्थित थे। एक दिन पूर्व विधायक सचिन बिरला नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने महाविद्यालय की बाउंड्री वॉल का निर्माण करने का सुझाव दिया था एवं नए भवन निर्माण को बनाने की जगह भी देखी थी।