सांप मर गया और अब लाठी पीटने पर आमादा इंदौर नगर निगम,कार्यक्रम में नियमों की धज्जियां

निगम के जिम्मेदारों की अब कहीं जाकर नींद खुल पाई

 

अमित त्रिवेदी पत्रकार

इंदौर में राजनीतिक दबावों के बीच यही देखा जाता है की सांप मर जाता है फिर हल्ला मचने पर जिम्मेदार अधिकारी लाठियां पीटते हुए नजर आते है। दरअसल इंदौर में शहर में भाजपा के ही अधिकांश सबसे ज्यादा आयोजनों के चलते पूरा इंदौर शहर नियम विरुद्ध होर्डिंगों से पट गया था,मुख्य सड़के, बीआरटीएस, जवाहर मार्ग, से लेकर एमजी रोड, बड़ा गणपति, महुँ नाका,मोतीतबेला सहित दो,तीन, चार और पांच नंबर विधानसभा में मानो होर्डिंग और विज्ञापनों की बाढ़ सी आ गयी थी।

इस दौरान जमकर हल्ला भी मचा की आखिर निगम के नियम पसंद जिम्मेदार आखिर है कहा? क्योंकि नियमो को चिढ़ाते यह होर्डिंग अधिकारियों को मुंह चिढा रहे थे। खेर उस वक्त तो सभी जिम्मेदार अज्ञातवास में थे।

लेकिन अब सांप मरने यानी कार्यक्रम होने के बाद लाठियां पीटने का काम शुरू कर रहा है। क्योंकि अब निगम की और से 21 टीमो को तैनात किया जा रहा है जो शहरभर में लगे अवैध होर्डिंगों को भरने का काम शुरू करेंगे। लेकिन अभी भी सवाल यही कि आखिर जब लगाए जा रहे थे तो इन्हें पहले ही क्यों नही रोका टोका गया। और अब जब लगाए जा चुके है नियमों का मजाक उड़ाने वालो पर इंदौर नगर निगम के जिम्मेदार कोई ठोस कार्यवाही क्यों नही करते है

इंदौर नगर निगम चुनाव वार्ड आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न