सुशांत केस में फोरेन्सिक टीम के सबूतों और सीबीआई टीम की तरफ से दर्ज किए जा रहे बयानों में अंतर आ रहा है. जिसके बाद फोरेंसिक टीम आज एक बार फिर सुशांत के घर जाएगी. माना जा रहा है कि अब वो बयानों के आधार पर भी सबूतों को परखने की कोशिश करेगा. सोमवार को दो बार सीबीआई और सीएफएसएल के जांचकर्ताओं के बीच मीटिंग हुई. जिसके बाद ये नतीजा निकला है. पूछताछ से मिली जानकारी और फारेन्सिक नतीज़ों में अन्तर आ रहा है.
इसके साथ ही CBI की टीम ने सुशांत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से 11 घंटे पूछताछ की है. बता दें कि सुशांत केस में सिद्धार्थ पीठानी का बयान सबसे अहम माना जा रहा है. पीठानी से पिछले तीन दिनों से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही हैं