०-रामेश्वर फूलकर बांगरदा
बांगरदा (खरगोन )। गायत्री शक्तिपीठ सनावद के प्रबंध ट्रस्टी रेवा गुर्जर सामूहिक विवाह समिति सनावद के सचिव रेवा गुर्जर महासभा सुलगांव मंडल के सचिव एवं जन शिक्षा केंद्र बांगरदा के जन शिक्षक जगदीश चंद्र शाह के पिता श्री धन्नालाल शाह का आकस्मिक निधन हो गया ।
निधन का समाचार मिलते ही ग्राम में शोक की लहर दौड़ गई। कोरोना संक्रमण एवं शासन के निर्देशों के तहत सभी समाजजनों एवं स्नेही जनों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उनके पैतृक ग्राम बांगरदा में उनके निवास पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर विदाई दी अंतिम विदाई दी।
क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला, मोहन मलगाया, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह पवार, नाभावंशी फूलमाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर मालाकार, सचिव रामेश्वर फुलकर स्थानीय गुर्जर समाज के अध्यक्ष प्रेमलाल शाह ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक व्यक्त किया।
इनका अंतिम संस्कार नर्मदा तट पर खेड़ीघाट में गायत्री शक्तिपीठ के परिजनों एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों के साथ विकासखंड स्त्रोत समन्वयक दशरथसिंह पवार, आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारी शिवराज वर्मा, सामाजिक, राजनीतिक जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में जन शिक्षक जगदीश शाह ने मुखाग्नि देकर किया।