आचार्य डॉ श्री 108 प्रणाम सागर जी महाराज ससंघ का सनावद नगर में मंगल प्रवेश 23 जून को होगा

 

सनावद:-त्यागियों की खान कहे जाने वाले नगर सनावद में आज प.पू. आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज के सुशिष्य आचार्य डॉ श्री 108 प्रणाम सागर जी महाराज ससंघ का सनावद नगर में मंगल प्रवेशमंगलवार 23 जून 2020 को प्रातः 8.00 बजे खरगोन रोड़ से होगा।

समाज प्रवक्ता सन्मति काका ने बताया की आचार्य श्री पिछले 15 दिनों से बेड़िया नगर में धर्म की गंगा बहाकर त्यागियों की नगरी सनावद में चातुर्मास हेतु पधार रहे है।

मुनित्यागी समिति केअध्यक्ष मुकेश जैन ने सभी समाजजनों अधिक से अधिक संख्या में आचार्य श्री की आगवानी हेतु पधारने का अनुरोध किया है।साथ हीसमाजजन सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क लगाकर आगवानी हेतु चौधरी पेट्रोल पंप पर उपस्थित होवें।

संक्रमण निवारण व विश्वशांति हेतु जैन समाज द्वारा अनूठा अनुष्ठान