शादीशुदा बेटा पड़ोसन से करना चाहता था शादी, विरोध करने पर परिवार के चार लोगो की करवा दी हत्या

 

घटना यूपी के प्रयागराज की है एक व्यवसाई का विवाहित बेटा अपनी पड़ोसन से शादी करना चाहता था,परन्तु इसको लेकर उसकी पत्नी, पिता समेत सभी घरवाले इसका विरोध कर रहे थे वे इसके लिए तैयार नहीं थे. जिसके बाद उसने खतरनाक साजिश रची और उसने सुपारी देकर सभी का मर्डर करा दिया.

स्वयं था घर से बाहर

गुरुवार सुबह ही पॉश इलाके प्रीतम नगर मोहल्ले में कारोबारी परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसमें आरोपी का बेटा, मां,पत्नी और बहन शामिल थी. जिस वक्त चारों की हत्या हुई थी उस दौरान आरोपी खुद घर से बाहर था. घर जब आया तो दरवाजा खोला तो देखा की चार शव पड़े हैं

. जिसके बाद रोने लगा. आवाज सुन पड़ोस के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. आरोपी के पिता प्रीतम नगर मोहल्ले में तुलसीदास केशरवानी की इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बड़ी दुकान है. जिसमें पिता-पुत्र दोनों बैठते हैं.

पुलिस ने दिखाई शक्ति तो किया खुलासा

जब पुलिस ने आरोपी आशीष केशरवानी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने खुलासा किया कि उसने ही अपने परिजनों की हत्या कराई है. इसको लेकर उसने 4 मर्डर करने के लिए 4 लाख रुपए का सुपारी दिया था. उसका पड़ोस में रहने वाली एक महिला के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन उसकी बात घरवाले मानने को तैयार नहीं थे.

उसने रास्ते से हटाने के लिए सभी का मर्डर करा दिया. जब घर के अंदर गया तो देखा कि एक कमरे में माता-पिता और दूसरे कमरे में पत्नी और बेटा बहन की खून से सने शव पड़े थे. वह देखकर रोने का नाटक करने लगा. पुलिस सुपारी लेने वालेआरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

युवक के साथ प्रेम संबंध, शादी करने से मुकरा तो दे दी जान

…..